Explore

Search

December 26, 2025 12:53 am

Jaipur News: जयपुर में इन इलाकों के बदले गये नाम……..’हसनपुरा हुआ हरिपुरा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर के हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस के मेयर हटने के बाद BJP ने मुस्लिम नामों से संबंधित इलाकों के नाम बदलना शुरू कर दिया है. BJP के विधायकों के मांग पर हेरिटेज नगर निगम ने 13 प्रस्ताव पारित कर नाम बदले गये हैं.

जयपुर के सबसे पुराने और बडे जनाना अस्पताल का नाम माता यशोदा अस्पताल करने का प्रस्ताव किया गया है. हसनपुरा मार्ग का नाम बदलकर हरिपुरा मार कर दिया है. चांदपोल सर्किल का नाम बदलकर महर्षि वाल्मिकी सर्किल कर गया है.

पांच बत्ती मार्क का नाम बदलकर लीलावती मार्ग कर दिया गया है. गौरतलब है कि जिन इलाकों का नाम बदला गया है उनमें हिंदू और मुसलमान एक साथ रहते हैं. साथ ही मुस्लिम आबादी ज्यादा है. दरअसल, जयपुर के सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा और हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य राजा महराजाओं के जमाने से चले आ रहे पुराने शहर के मुस्लिम नामों को बदलने की मांग कर रहे थे. ये ऐसे इलाके हैं, जहां पर अक्सर सांप्रदायिक तनाव रहता है.

Bigg Boss 18: ऐसा था एक्टर का रिएक्शन………’मल्लिका शेरावत ने नेशनल टीवी पर किया सलमान खान को KISS

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में हुई इस बैठक में नाम बदलने के प्रस्ताव पर कांग्रेस और BJP के पार्षदों ने सहमति जतायी. हालांकि हसनपुरा का नाम हरिपुरा करने पर कांग्रेस के पार्षदों ने विरोध किया और इसे शहीद भगत सिंह के नाम पर करने की मांग की. लेकिन मुस्लिम नामों के बदलने को लेकर किसी ने कोई आपत्ति नहीं जतायी. गौरतलब है कि जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कांग्रेस का बोर्ड था और कांग्रेस की मेयर थी. कांग्रेस में विद्रोह के बाद BJP ने अपना में मेयर कुसुम यादव को बना लिया है.

 

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर