Explore

Search

December 22, 2024 1:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Editor’s Take: हिम्मत करके अब निफ्टी ETF खरीदने का मौका………’SIP बंद नहीं करे……..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

निफ्टी में हर रोज बिकवाली पर मोटा मुनाफा मिल रहा है. बाजार अब रोज Sell on Rally के मौके दे रहा है. कल बाजार में पहली बार उम्मीद की थोड़ी किरण नजर आई. बहुत दिनों के बाद Market Breadth कुछ पॉजिटिव रहा. कल मिडकैप और स्मॉलकैप ने आउटपरफॉर्म किया है. अब बड़ा सवाल ये है कि क्या बाजार में भाव टूटने का सिलसिला खत्म होगा? बाजार की ओपनिंग कहां होती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

बाजार की क्लोजिंग कहां होती है, ये ज्यादा जरूरी है. जब तक 2-3 दिन निफ्टी के शिखर पपर बंद नहीं हो, तब तक ट्रेंड खराब हैं. खराब क्वॉलिटी के शेयर से यहां भी दर रहें.

बाजार: मंदड़ियों की गिरफ्त में

निफ्टी शिखर से फिसले
15 अक्टूबर 155
16 अक्टूबर 122
17 अक्टूबर 280
18 अक्टूबर 32
21 अक्टूबर 197
22 अक्टूबर 410
23 अक्टूबर 169

 

इतिहास में पहली बार हुआ है, जब किसी एक महीने में FIIs ने एक लाख करोड़ की बिकवाली कर डाली हो. अभी तो महीना भी पूरा नहीं हुआ है. लेकिन, इतनी बिकवाली के बावजूद निफ्टी ऊपर से 7% ही गिरा है. पिछळी बुल मार्केट में इतनी बिकवाली पर 40% गिर जाता. FIIs के एक-एक रुपये की बिकवाली का DIIs पचा रहे हैं. बाजार में पिछले कुछ दिन रिटेल/HNIs ने पैनिक किया है. कल पहला संकेत मिला कि मिडकैप में खरीदारी शुरू हुई है.

ये समय अपनी SIP बंद करने का नहीं है. इन स्तरों पर थोड़ा निफ्टी ETF खरीदने की हिम्मत करें. यहां से अबर 200 अंकों की गिरावट पर निफ्टी ETF खरीदें. सबसे खराब हालात में निफ्टी 1,000 अंक और गिरेगा. आप सवाल जरूर पूछें कि यहां से कितने गिर सकते हैं और कितना चल सकते हैं. ये कई दशकों से तक चलने वाली बुल मार्केट है. लक्ष्य भी बड़े रखें.

₹1 लाख करोड़ का दर्द
18 सत्रों में ₹ करोड़ एक्शन
FIIs 103,145 बिकवाली
DIIs 102,845 खरीदारी

भाव भगवान छे

नतीजों के मौसम में सिर्फ ऊपरी आंकड़े देखकर ट्रेड ना लें. बजाज 12% गिरा, जबकि नतीजे खराब नहीं थे. कल Coforge और Persistent Systems 10-12% भागे. City Union Bank 12% दौड़ा. HUL के नतीजे कमजोर हैं, लेकिन आज ये शेयर चल सकता है. HUL ओवरसोल्ड है और ये स्टॉक अभी 200 DMA पर है. United Spirits के भी नतीजे कमजोर हैं, लेकिन भाव बॉटम का है.

निफ्टी पर रणनीति

 

    • निफ्टी का टेक्सचर अब भी मजबूती से “Sell on rally” का है

 

    • वीकली एक्सपायरी आज, ऑप्शन रेंज पर नजर रखें

 

    • तेजी के लिए ऑप्शन जोन: 24,550-24,600

 

    • मंदी के लिए ऑप्शन जोन: 24,350-24,400

 

    • बिकवाली का जोन: 24,475-24,525, SL- 24,600

 

    • अगर 24,600 पार हुआ तो बड़ी शॉर्ट कवरिंग संभव

 

    • अगर कल का 24,378 का निचला स्तर टूटा तो 24,250-24,300 संभव

 

    • दोनों तरफ की ट्रेड लेने को तैयार रहें 50 अंकों के SL के साथ

 

    • शॉर्ट कवरिंग रैली और शॉर्टिंग दोनों के लिए तैयार रहें

निफ्टी बैंक पर रणनीति

 

    • अब तक निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक एक पायदान बेहतर

 

    • निफ्टी बैंक लगातार 51,000 के 100 DEMA को टेस्ट कर रहा है

 

    • अगर इस बार 51,000 टूटा तो 50,200-50,400 के रास्ते खुलेंगे

 

    • ऊपर की तरफ, 51,500-51,600 पर पहला रजिस्टेंस

 

    • 51,600 के ऊपर, अगला बड़ा रजिस्टेंस- 52,000

 

    • किसी भी रैली के फेल होने पर बेचें, SL- 100 अंक

 

  • सिर्फ किसी भी बड़ी green candle पर खरीदें, SL- दिन का निचला स्तर
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर