जयपुर: दीपावली से पहले सोने और चांदी की कीमत में रिकॉर्ड तोड़ तेज आई है. सोना और चांदी अपनी सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया है. आज फिर सोना और चांदी के भाव बदले है, अगर आप आज सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो एक बार जयपुर में इनकी रेट जरूर जान ले. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 23 अक्टूबर को फिर सोना चांदी के दामों में परिवर्तन आए है.
लगातार तेजी पर सवार सोना और चांदी ने नया कीर्तिमान रचा है. जयपुर सर्राफा बाजार में शुद्ध सोने में 300 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, अब इसके भाव 80,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है. इसके अलावा जेवराती सोने में भी 500 रुपए की तेजी आई है, अब इसके भाव 75,000 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है. चांदी में भी उठापटक जारी है. चांदी 500 रुपए उछलकर 1 लाख 500 रुपए हो गई है. आग चांदी के भाव 1 लाख 1500 रुपए तक जा सकते हैं.
जानिए बढ़ोतरी का कारण
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण सोना और चांदी की मांग बाजारों में बढ़ रही है, जिस कारण दोनों कीमती धातुओं के भाव में बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा जब डॉलर कमजोर हो रहा है, तो निवेशक सोना और चांदी को इन्वेस्टमेंट का अच्छा जरिया समझते हैं, इसलिए उनकी मांग अधिक रहने से भी भाव में बढ़ोतरी हुई है. सबसे मुख्य फेस्टिवल सीजन का असर भी कीमती धातुओं के भाव बढ़ा रहा है.
दिवाली पर व्यापारियों को रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद
जयपुर में दिवाली सीजन में व्यापारियों को रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद है. आपको बता दें कि ज्वैलरी बाजार में धनतेरस और दिवाली पर सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है. डिमांड बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स ग्राहकों को ऑफर्स भी दे रहे हैं. ज्वैलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि इस बार दिवाली पर करीब 500 से 1000 करोड़ों रुपए तक का कारोबार होने का अनुमान है. इसलिए व्यापारियों द्वारा मांग से अधिक सोने और चांदी के आइटम बनाए जा रहे हैं.