Explore

Search

November 13, 2025 11:14 pm

कहा – विदेश घूमने में उड़ा रहे जनता का पैसा……..’डोटासरा ने लगाया BJP सरकार पर आरोप…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur News: पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई की धमकी देकर भाजपा राज करना चाहती है. डोटासरा बोले कि इनके राज में सब, जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है. डोटासरा ने कहा कि, जितने भी तबादले हुए हैं, उनमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है. यह सब जान चुके हैं. जनता पूछ रही है? कि सरकार चल कहां से रही है.

उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और अफसरों की विदेश यात्राओं पर 40-50 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. एक रुपए का निवेश लेकर नहीं आए. पीसीसी चीफ ने कहा कि पहली बार देखा है? कि कोई विदेश जाए और न्यौता देकर आने में ही अपना स्वागत करवा रहा है. इसके बावजूद मुख्यमंत्री के स्वागत में 50 लोग नहीं आते हैं. ये सैर-सपाटे के लिए विदेशों में घूमकर राजस्थान की जनता की गाढ़ी कमाई बर्बाद कर रहे हैं. इसका जवाब उपचुनाव में जनता देने जा रही है.

इसका एक ही जवाब है; जो सपना देखा है उसमें चैन है, न आराम…….’मोदी बोले- लोग पूछते हैं इतनी मेहनत क्यों करते हो…..

उधर डोटासरा के इस बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रामलीला मैदान से जवाब दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश के पैसे कोई बोरे में भरकर नहीं लाए जाते. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक 15 लाख करोड रुपए के एमओयू हो चुके हैं. अगर कांग्रेस को इतना ही हिसाब रखना है, तो डायरी और पेन लेकर पीछे-पीछे साथ चल सकती है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर