Explore

Search

December 27, 2024 7:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Waaree Energies IPO: जानिए क्या पैसा लगाना रहेगा फायदेमंद………’खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट प्रीमियम में 98% की उछाल…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Waaree Energies Limited का आईपीओ 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. खुलने से पहले ही इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में मजबूत डिमांड दिखाई दे रही है. ये डिमांड संभावित निवेशकों के बीच सकारात्मक संकेत की ओर इशारा कर रही है. Waaree Energies IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP), सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से एक दिन पहले ही 1,470 पर पहुंच गया है. कंपनी की पहली शेयर बिक्री 23 अक्टूबर को समाप्त होगी. सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी ने 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. निवेशक 9 शेयरों के एक लॉट और फिर 9 के गुणकों में बोली लगा सकते हैं.

ऊपरी प्राइस बैंड पर, कंपनी का टारगेट 4,321 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें 3,600 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों का नया इश्यू और 48 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) कंपोनेंट शामिल है.

OFS के तहत, प्रमोटर Waaree sustainable Finance Private Limited और शेयरधारक चंदुरकर इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड शेयर बेचेंगे. कंपनी का लिस्टिंग के बाद ऊपरी प्राइज बैंड पर मार्केट कैपिटलाइजेशन 43,179 करोड़ रुपये होगा.

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 15 अक्टूबर को

Waaree Energies IPO का रिव्यू

एसबीआई सिक्योरिटीज: ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा कि कंपनी भारत में सौर पीवी मॉड्यूल की सबसे बड़ी निर्माता है. इस कंपनी कुल स्थापित क्षमता 13.3 गीगावॉट है. कंपनी मजबूत इंडस्ट्री विकास का लाभ उठाने के लिए यूएसए में 5.4 गीगावॉट का सौर सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, 6 गीगावॉट का पूरी तरह से इंटेग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटी और 1.6 गीगावॉट का प्लांट स्थापित करेगी.

मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल: ब्रोकरेज ने कंपनी की मजबूत फाइनेंशियल और रणनीतिक बाजार स्थिति का हवाला देते हुए आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग जारी की है, जो कंपनी को रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में स्थापित करती है.

कंपनी ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा में परिवर्तन के लिए सौर ऊर्जा एक प्रमुख ग्लोबल विषय के रूप में उभर रही है, और वारी एनर्जीज अपनी लीडिंग मार्केट हिस्सेदारी, मजबूत कारोबारी स्थिति, इनोवेशन और स्टैबिलिटी पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने के कारण बढ़ते अवसर का लाभ उठाने के लिए सबसे उपयुक्त स्थिति में है.

Waaree Energies Limited आईपीओ का उद्देश्य

कंपनी ने आईपीओ के जरिए जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल प्रमुख पहलों के लिए करने का प्रस्ताव रखा है, जिसमें ओडिशा में सिल्लियां, वेफर्स, सौर सेल और पीवी मॉड्यूल के लिए 6 गीगावाट (जीडब्ल्यू) मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटी स्थापित करना, साथ ही सामान्य कॉर्पोरेट मकसदों का समर्थन करना शामिल है. Waaree Energies Limited ने एंकर निवेशकों से ₹1,277 करोड़ जुटाए हैं.

आईपीओ खुलने से पहले, कंपनी ने 92 एंकर निवेशकों से लगभग 1,277 करोड़ रुपये जुटाए हैं. मॉर्गन स्टेनली, ब्लैकरॉक, गोल्डमैन सैक्स, सीएलएसए ग्लोबल मार्केट्स, केनरा रोबेको एमएफ, फ्रैंकलिन इंडिया, इनवेस्को इंडिया जैसे प्रमुख निवेशकों ने एंकर बुक में हिस्सा लिया है.

Waaree Energies Limited के बारे में

भारत में सोलर एनर्जी इंडस्ट्री में प्रमुख खिलाड़ियों में से एक Waaree Energies, 30 जून, 2023 तक 12 गीगावॉट की कुल स्थापित क्षमता के साथ पीवी मॉड्यूल निर्माण पर केंद्रित है. यह गुजरात के सूरत, तुंब, नंदीग्राम और चिखली में स्थित एक-एक फैक्ट्री और उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंडोसोलर फैसिलिटी के साथ पांच मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटी का ऑपरेशन करती है.

भारत के सौर मॉड्यूल निर्यात बाजार में 44% से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ, कंपनी ने अपनी बाजार स्थिति को मजबूत किया है. 31 मार्च, 2024 और 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले कारोबारी साल के बीच कंपनी कमाई में 70% का इजाफा हुआ है. टैक्स के बाद लाभ (पीएटी) में 155% का इजाफा हुआ है.

WEL के पास 19.9GW की मजबूत ऑर्डर बुक है. FY24 में, कंपनी ने निर्यात बाजारों से 6,500 करोड़ रुपये से अधिक कमाए हैं. इसके अलावा, इसने अमेरिका में प्रमुख डेवलपर्स से पर्याप्त अनुबंध हासिल करके अपनी ऑर्डर बुक को मजबूत किया है.

एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और आईटीआई कैपिटल इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के शेयरों का आवंटन 24 अक्टूबर को अंतिम रूप दिया जाएगा, जबकि इश्यू बीएसई, एनएसई पर लिस्टेड होगा और संभावित लिस्टिंग तिथि 28 अक्टूबर, 2024 तय की गई है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर