Airport Rule: जब आप अपने परिजन, दोस्त या किसी करीबी को एयरपोर्ट पर छोड़ने जाते हैं, तो ड्रॉप-ऑफ जोन के पास आप खड़े होकर बातें करते हैं, गले लगकर विदा करते हैं, साथ ही जर्नी के लिए शुभकामनाएं देते है. कभी-कभार कुछ ज्यादा देर के लिए गले लगकर हम अपने भाव दिखाते हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि अगर ज्यादा देर तक रुक कर अपने परिजन को गले लगाते हैं तो आपको फाइन भी भरना पड़ सकता है. जी हां एक ऐसी खबर आ रही है न्यूजीलैंड के एयरपोर्ट से वहां पर ड्रॉप-ऑफ जोन के पास एक पोस्टर टंगा है, जिसपर लिखा है- गले लगकर विदा करने के लिए एयरपोर्ट के पार्किंग का इस्तेमाल करें. यहां के नियम के अनुसार आप एयरपोर्ट पर सिर्फ 3 मिनट तक ही गले मिल सकते हैं. नहीं तो आपको फाइन भरना पड़ सकता है.
कैच द फ्लाइट नॉट फिलिंग्स
न्यूजीलैंड के डुनेडिन एयरपोर्ट ने यह नियम जारी किया है. उसमें लिखा है कि अपने ड्रॉप-ऑफ जोन में आप किसी को सिर्फ तीन मिनट तक ही गले लगा सकते हैं. इस नियम के बाद दुनियाभर में बवाल मचा हुआ है. इस बोर्ड पर यह भी लिखा है कि “प्यार वाली विदाई के लिए कृपया कार पार्किंग का इस्तेमाल करें.” यहां पर पार्किंग 15 मिनट तक का फ्री स्टे है.
एयरपोर्ट के सीईओ ने क्या कहा?
न्यूजीलैंड के डुनेडिन एयरपोर्ट के सीईओ डैनियल डी बोनो ने एक रेडियो को इंटरव्यू दिया है. इस विवाद को लेकर उन्होंने अपना विचार रखा है. लोगों की नराजगी को गलत बताते हुए अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट को “भावनाओं का सेंटर” है. लोग यहां पर अपने को विदा करते हैं तो थोड़ा इमोशनल हो जाते हैं. लेकिन लॉजिकली देखें तो 20 सेकंड गले लगने से “लव हार्मोन”/ ऑक्सीटोसिन के विस्फोट के लिए काफी है. कस्टमर को जल्दी से आगे बढ़ाने से अधिक लोगों को गले मिलने का मौका मिलता है.
फ्री की पार्किंग में मौज
बोनो ने मुस्कुराते हुए आगे बताया कि हम एयरपोर्ट की पार्किंग में सालों से दिलचस्प चीजें देख रहे हैं. यहां पर 15 मिनट तक विजिटिंग फ्री है. लोग इसका खूब लाभ लेते हैं. वहीं, एयरपोर्ट के इस नियम से लोग काफी परेशान हैं. फेसबुक पर एयरपोर्ट ऑथिरिटी को भला-बुरा कह रहे हैं.