Explore

Search

November 13, 2025 3:38 pm

IND vs AUS: रोहित के बयान ने बढ़ाई हलचल…….’मैं नहीं चाहता कि वो ऑस्ट्रेलिया आए’, BGT में नहीं मिलेगी शमी को जगह……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इस साल के अंत में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम के इस दौरे को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बीच हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है कि शमी इस सीरीज में वापसी करेंगे या नहीं? अब रोहित शर्मा ने इसका जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि वह नहीं चाहते कि शमी इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया आएं। इसके पीछे उन्होंने कारण भी बताया है।

World Mental Health Day: एंजायटी, डिप्रेशन से मिलेगा छुटकारा……’अच्छी मेंटल हेल्थ और स्ट्रेस फ्री रहने के लिए फॉलो करें ये 9 टिप्स…..

‘ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उन्हें चुनना मुश्किल है’

शमी को आखिरी बार पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल में खेलते देखा गया था। इसके बाद से वह टखने की सर्जरी से उबर रहे हैं। हिटमैन ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उन्हें चुनना मुश्किल है। उन्हें एक और चोट लगी थी और उनके घुटनों में सूजन आ गई थी। इससे उनकी स्थिति थोड़ी खराब हो गई और उन्हें फिर से शुरुआत करनी पड़ी। वह डॉक्टरों और फिजियो के साथ एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बेंगलुरु) में हैं। हम अनफिट शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जाना चाहते। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह 100 प्रतिशत फिट हो जाएं।

टीम में वापसी से पहले शमी को खेलने होंगे अभ्यास मैच

शमी ने भारत के लिए 64 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.71 की शानदार औसत से 229 विकेट लिए हैं। इस दौरान रोहित ने बताया कि एनसीए का स्टाफ शमी की फिटनेस का आकलन करना जारी रखेगा। इस प्रक्रिया के बीच में वह कुछ आंतरिक मैच भी खेल सकते हैं। हिटमैन ने कहा- एक तेज गेंदबाज के लिए यह काफी कठिन है। क्योंकि वह काफी मैचों में नहीं खेले हैं। और फिर अचानक से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना, यह आदर्श नहीं है। हम उसे ठीक होने और 100 प्रतिशत फिट होने के लिए पर्याप्त समय देना चाहते हैं। फिजियो, ट्रेनर, डॉक्टरों ने उसके लिए एक रोडमैप तैयार किया है। उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से पहले कुछ अभ्यास मै खेलने हैं।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर