भारतीय रेलवे देशभर में 1134 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प कर रहा है. हर स्टेशन कोई न कोई खासियत समेटे हुए है. इन्हीं में से एक स्टेशन ऐसा बन रहा है जिसकी छत बहुत लंबी चौड़ी होगी. इसको आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि एक छोटे स्टेडियम के बराबर छत होगी. यहां फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल, कैफेटेरिया से लेकर सब कुछ मिलेगा. जी हां, यहां बात कर रहे हैं जयपुर रेलवे स्टेशन की, जिसका करीब करीब आधा काम भी हो चुका है.
रेलवे मंत्रालय के अनुसार रिडेवलप किए जा रहे कुछ स्टेशनों में काम पूरा होने को आ गया है तो तमाम में तेजी से काम चल रहा है और समय पर काम पूरा होने की पूरी संभावना है. जयपुर रेलवे स्टेशन इन्हीं में से एक है. इस स्टेशन को रिडेवलप करने में 717 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसके रूफ प्लाजा का कुल क्षेत्रफल 1.9 एकड़ होगा. इतना बड़े बड़े स्टेशन में कई खेलों का स्टेडियम बनाया जा सकता है.
Bigg Boss 18: ऐसा था एक्टर का रिएक्शन………’मल्लिका शेरावत ने नेशनल टीवी पर किया सलमान खान को KISS
स्टेशन की खासियत
पर्यटन के लिए मशहूर जयपुर शहर को पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है. शहर की पहचान गुलाबी रंग के पत्थरों की हवेलियां से है. इसी को ध्यान में रखते हुए यहां डेवलप किए जा रहे स्टेशन का डिजाइन भी गुलाबी रंग की हलेवी जैसा है, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर उतरते ही शहर का मिजाज पता चल सके. रिडेवलप हो रहे स्टेशन कुल क्षेत्रफल 72122 वर्ग मीटर है.
स्टेशन से लिंक होंगे ट्रांसपोर्ट के दूसरे साधन
इस स्टेशन को ऐसा रिडेवलप किया जा रहा है, जिससे ट्रेन से उतरने के बाद यात्रियों को ट्रांसपोर्ट के दूसरे साधनों को पकड़ने के लिए उधर-उधर न भटकना पड़े. स्टेशन से मेट्रो, बस स्टैंड,ऑटो और टैक्सी स्टैंड सभी स्टेशन से कनेक्टेड होंगे. इस तरह मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जाएगा.