Explore

Search

November 13, 2025 7:48 am

सितंबर महीने में पहली बार 24000 करोड़ के पार SIP ने बनाया नया रिकॉर्ड…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सितंबर महीने के लिए म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के इन्फ्लो का डेटा आ गया है. SIP ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. पिछले महीने एसआईपी का आंकड़ा 24509 करोड़ रुपए रहा. इक्विटी फंड्स में कुल 34,419.26 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. डेट फंड्स से 1,13,833.95 करोड़ रुपए की निकासी की गई. हायब्रिड स्कीम्स में 4,901.05 करोड़ रुपए डाले गए. म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री का नेट असेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM 67 लाख करोड़ के पार पहुंच गया.

Health Tips: स्टडी में हुआ खुलासा…….’सुबह की एक गलती बन सकती है सिर-गर्दन के कैंसर की वजह…..

स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स का जलवा जारी

AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सितंबर महीने में इक्विटी फंड्स में 34419 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. सेक्टोरल फंड्स में 13254 करोड़ रुपए का निवेश आया. मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स का जलवा कायम है. स्मॉलकैप फंड्स में 3,070.84 करोड़ रुपए और मिडकैप फंड्स में 3,130.42 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 3,598.09 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. लार्जकैप फंड्स में 1,769.42 करोड़ रुपए और मल्टीकैप फंड्स में 3,508.88 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. फ्लेक्सी कैप फंड्स में कुल 3,214.57 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया.

सितंबर के महीने में 27 NFO आए

सितंबर के महीने में कुल 27 NFO यानी न्यू फंड्स ऑफर आए. डेट्स कैटिगरी में 1 स्कीम, इक्विटी स्कीम्स में 7 स्कीम्स, हायब्रिड कैटिगरी में 2 स्कीम्स और इंडेक्स एंड ETF कैटिगरी में 13 और 4 नए फंड्स लॉन्च किए गए. इन 27 NFO में कुल 14575 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया.

बाजार में मामूली करेक्शन हेल्दी है

ITI Mutual Fund के एक्टिंग CEO हितेश ठक्कर ने कहा कि सितंबर महीने में इंडस्ट्री का AUM 0.58% के ग्रोथ के साथ 67.09 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. सेक्टोरल फंड्स कैटिगरी में सबसे ज्यादा पैसे आए हैं. इक्विटी फंड्स का इन्फ्लो जारी है. भारत दुनिया में सबसे तेजी से ग्रोथ कर रहा है. फॉरेक्स रिजर्व 700 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. बाजार में जो थोड़ा करेक्शन आया है वह हेल्दी है. SIP निवेशकों के लिए यह मौका है. म्यूचुअल फंड्स का ग्रोथ और दायरा तेजी से फैल रहा है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर