सोने और चांदी के भाव में बदलाव का दौर जारी है. जयपुर सर्राफा बाजार में पिछले दो दिन से सोना और चांदी के भावों में गिरावट आई है. अगर आप आज सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो एक बार जयपुर में सोना चांदी की रेट जरूर जान ले. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 8 अक्टूबर को फिर सोना चांदी के दामों में परिवर्तन आए है.
जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी में 850 रुपए की गिरावट आई है ऐसे में अब चांदी 94,400 रुपए प्रति किलो हो गई है. वहीं शुद्ध सोने के भाव भी 250 रुपए फिसलकर है, अब शुद्ध सोने के भाव 76,600 रुपए प्रति दस ग्राम है. इसके अलावा जेवराती सोना 200 रुपए टूटकर 72,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया. बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य है.
चन्दलाई टोल: जाम से लोग परेशान…….’टोल बचाकर गांवों की सड़कों से निकल रहे ओवरलोड वाहन…….
सोना चांदी के भावों में उछाल की संभावना
सोना चांदी व्यापारी पूरणमल माल सोनी ने बताया कि त्योहारी मौसम की शुरुआत हो चुकी है. इस कारण बाजारों में मजबूत हाजिर मांग के कारण सोना चांदी के भावों में बदलाव आ रहा है. इसके अलावा सोने और चांदी के वायदा बाजार में अगले सप्ताह की शुरुआत में कीमत मजबूत रहने का संकेत है और आगामी दिनों में नई ऊंचाई पर पहुंचा जा सकता है. हालांकि, बाजार में हाल फिलहाल खरीदारी कम होने के कारण पिछले दो दिन से सोना चांदी के भाव में गिरावट आई है. लेकिन नवरात्रि के अंत तक भाव में उछाल देखने को मिल सकता है.
निवेश करने का अच्छा समय
एक्सपर्ट्स के अनुसार, सोना और चांदी में निवेश करने का सबसे अच्छा समय है. क्योंकि आगामी दिनों में सोना के भावों में तेजी रहने की संभावना है. सोना चांदी व्यापारी पूरणमल लावट ने बताया कि फेस्टिवल सीजन के दौरान सोने और चांदी की कीमतों में और बढ़ोतरी होगी. शादी-विवाह का समय भी नजदीक आ रहा है, जिससे सोना और चांदी की मांग में और वृद्धि होने की संभावना है.
