Explore

Search

December 7, 2025 8:37 am

IND vs BAN: टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर रमीज़ राजा के बयान ने विश्व क्रिकेट में मचा दी खलबली……’पाकिस्तान क्रिकेट में तो……..”

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर दो मैच की सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप किया. बांग्लादेश के 95 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने यशस्वी जायसवाल (51 रन, 45 गेंद, आठ चौके, एक छक्का) और विराट कोहली (नाबाद 29, 37 गेंद, चार चौके) के बीच तीसरे विकेट की 58 रन की साझेदारी की बदौलत 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 98 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (08) और शुभमन गिल (06) के विकेट जल्दी गंवा दिए थे.

भारत की जीत पर रमीज़ राजा ने कहा 

टीम इंडिया ने ये मुकाबला आसानी से जीत लिया, इसमें कोई शक नहीं है की इस समय घर में हराने के लिए टीम इंडिया सबसे मुश्किल टीम है. टीम इंडिया की जो तूती बोल रही है रोहित शर्मा की कप्तानी में वो ओवरसीज जीत से भी बन रहा है इसलिए नहीं की वो वहां टक्कर देते है बल्कि विदेशी पिचों पर मुकाबला जीतते हैं, जिसकी वजह से धाक बन चुकी है. बांग्लादेश को बहुत कुछ करना था भारत जैसी कामयाब टीम के खिलाफ. बांग्लादेश ने भारत को मुश्किल में जरूर डाला, लेकिन बहुत कम समय के लिए. आजकल टेस्ट मैच जितना तो एक सपना ही हो गया है किसी भी मेहमान टीम के लिए, लेकिन बांग्लादेश के पास इतना सामर्थ नहीं था की वो 5 दिन तक भारत को चैलेंज कर सके.

Health Tips: आप भी करते हैं इस्तेमाल तो जरूर जान लें सही तरीका……..’कान में ईयरबड फटने से बहरी हुई महिला……

रमीज़ राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर कहा

भारतीय टीम की तुलना में पाकिस्तान क्रिकेट को रमीज़ राजा ने कहा पाकिस्तान में शुरुआती ग्रोथ के बाद फिर वो वापस वही आ जाते हैं और एक समय के बाद फिर प्रदर्शन ढलान पर चली जाती है, बहुत सारे उदहारण है हमारे यहाँ आप तेज़ गेंदबाज़ो को ले या बल्लेबाज़ों को लें, लेकिन भारत के सफलता के पीछे एक बड़ी चीज़ ये है की वो सीखते है और उस चीज़ को बरकरार रखती है

इससे पहले भारत के लिए जडेजा (34 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (17 रन पर तीन विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (50 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि आकाश दीप (20 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट हासिल किया जिससे बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 47 ओवर में सिर्फ 146 रन पर सिमट गई.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर