अभी तक उत्तर प्रदेश में कुत्ता, बिल्ली, भैंस और अन्य सामान चोरी किए जाने पर मुकदमा दर्ज किए जाने की खबर तो आप पढ़े होंगे। लेकिन प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अब एक ऐसा मामला सामने आया है जो अब सुर्खियों में है।
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में हेलमेट चोरी किए जाने को लेकर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मामला इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न किए जाने के बाद अधिवक्ता ने कोर्ट में इसकी शिकायत की थी।
Bigg Boss 18: सबसे ज्यादा फीस लेने की थी चर्चा! इस एक्टर ने ठुकराया सलमान खान के शो का ऑफर……
दो लोग उठा ले गए थे हेलमेट
दरअसल, लखनऊ के रहने वाले अधिवक्ता प्रेम प्रकाश पांडेय का आरोप है कि बीते 17 अगस्त को वे जीपीओ में एक नोटिस की रजिस्ट्री करने के लिए गए हुए थे। उसके बाद जब वह बाहर आए तो बाइक पर रखा गया उनका हेलमेट चोरी हो गया था।
वहां मौजूद लोगों से उन्होंने जब इस बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि दो लोग उनका हेलमेट उठा कर ले गए। उसके बाद अधिवक्ता जीपीओ में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने गए तो उन्हें सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाया गया।
कर्मचारियों द्वारा कहा गया कि यदि आपके मामले में एफआईआर दर्ज हुआ होगा तो सीसीटीवी फुटेज दिखाया जाएगा। उसके बाद प्रेम प्रकाश पांडेय पुलिस के पास पहुंचे और इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उसके बाद उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया कोर्ट द्वारा इस मामले में हजरतगंज थाने को मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेश दिया गया। कोर्ट के आदेश पर हजरतगंज थाने की पुलिस द्वारा हेलमेट चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।