Explore

Search

December 21, 2024 9:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

केंद्रीय मंत्री ने दिया ये जवाब……’क्या शरद पवार या सोनिया गांधी ने दिया था नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री बनने का ऑफर……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर अपने बयान से दिल्ली की सियासत को हवा दे दी है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा है कि उन्हें एक नहीं कई बार प्रधानमंत्री बनने का ऑफिर दिया गया। हालांकि, गडकरी ने यह नहीं बताया कि उन्हें विपक्ष के किस नेता की तरफ से यह ऑफर दिया गया था। बता दें, कुछ दिन पहले भी गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद का ऑफर मिला था।

अब गडकरी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में भी कई बार उन्हें प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया गया। जब गडकरी से पूछा गया कि क्या सोनिया गांधी या शरद पवार की तरफ से उन्हें यह ऑफिर मिला था? तो उन्होंने सवाल को टालते हुए कहा कि वह मीडिया कर्मियों पर छोड़ रहे हैं कि इसका मतलब निकालते रहें।

‘प्रधानमंत्री बनना मेरा लक्ष्य नहीं’

नितिन गडकरी ने कहा, मैं अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करूंगा। विपक्ष ने प्रधानमंत्री पद के लिए मुझे समर्थन देने की बात कही थी।, लेकिन इस प्रस्ताव स्वीकार करने का सवाल ही नहीं था क्योंकि प्रधानमंत्री बनना मेरा लक्ष्य नहीं है। मैं अपनी विचारधारा के साथ अपने भरोसे के अनुसार ही जी रहा हूं।

एक्सपर्ट्स से जानें फायदे………’Period Pain से हो गया है बुरा हाल? तुरंत राहत दे सकते हैं ये 5 फूड……

पहले भी कर चुके हैं विपक्ष के ऑफर का जिक्र

बता दें, नितिप गडकरी इससे पहले भी विपक्ष की तरफ से आए इस ऑफर का जिक्र कर चुके हैं। नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने कहा था कि मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि अगर आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, तो हम आपका समर्थन करेंगे। मैंने कहा कि आप मेरा समर्थन क्यों करेंगे और मैं आपका समर्थन क्यों लूं। प्रधानमंत्री बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नहीं है। मैं अपने विश्वास और संगठन के प्रति वफादार हूं और मैं किसी भी पद के लिए समझौता नहीं करने जा रहा हूं, क्योंकि मेरा विश्वास मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि यह विश्वास ही भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर