नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे को लेकर अभी भी विवाद खत्म नहीं हुआ है। उनके वहां दिए बयानों पर देश में सियासत जारी है, अब इसी कड़ी में एक बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी का पासपोर्ट ही रद्द करने की मांग कर दी है। उनका तर्क है कि राहुल विदेशों में जाकर कुछ भी बोलते हैं, देश का अपमान करते हैं, ऐसे में सरकार को उनका पासपोर्ट ही जब्त कर लेना चाहिए।
राहुल का पासपोर्ट क्यों रद्द करवाना है?
असल में राजस्थान के बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को एक चिट्ठी लिखी है। उस चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी के भाषणों से देश के आम लोगों को काफी तकलीफ हुई है। देश के बाहर जाकर देश का ही अपमान करने का हक राहुल गांधी को किसने दिया है। सरकार को उनका पासपोर्ट ही जब्त कर लेना चाहिए। वरना राहुल को नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
एक्सपर्ट्स से जानें फायदे………’Period Pain से हो गया है बुरा हाल? तुरंत राहत दे सकते हैं ये 5 फूड……
कांग्रेस ने बीजेपी का मजाक क्यों बनाया?
वैसे बीजेपी सांसद की इस मांग पर कांग्रेस ने तंज कस दिया है। जोर देकर कहा गया है कि बीजेपी सांसद को इतनी समझ भी नहीं कि पासपोर्ट रद्द करने का काम कोई लोकसभा स्पीकर का नहीं होता है। उनके पास तो कोई अधिकार ही नहीं है, वे ना पासपोर्ट जारी करते हैं और ना ही इसे रद्द कर सकते हैं। अब कांग्रेस इस मुद्दे को जरूर भुनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन राहुल के कुछ बयान अभी भी विवाद का विषय बने हुए हैं।
राहुल ने अमेरिका में ऐसा क्या बोला?
अब जानकारी के लिए बत दें कि राहुल गांधी ने अमेरिका में कई मुद्दों पर बात की थी। उनकी तरफ से चीन को लेकर भी एक ऐसा दावा किया था जिसने बीजेपी को आग बबूला कर दिया। उन्होंने वॉशिंगटन में मीडिया से बात करते हुए अमेरिका में कहा था कि इस समय चीनी सैनिकों ने दिल्ली जितनी जमीन पर लद्दाख में कब्जा कर रखा है, मैं इसे एक बड़ी आपदा के रूप में देखता हूं। मीडिया इस बारे में लिखना ज्यादा पसंद नहीं करती है। लेकिन सोचिए अमेरिका कैसे रिएक्ट करेगा, अगर उसे पता चले कि उसके पड़ोसी ने उसकी 4000 स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है। क्या कोई राष्ट्रपति यह कहकर बच सकता है कि उसने स्थिति को बेहतर तरीके से संभाला था। मैं बिल्कुल नहीं मानता कि पीएम मोदी ने चीन मुद्दे को ठीक तरह से हैंडल किया है। मुझे कोई कारण समझ नहीं आता कि आखिर क्यों चीनी सैनिक हमारी जमीन पर बैठे हुए हैं।
जब राहुल ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
एक दूसरे बयान में राहुल गांधी ने यह भी दावा किया था कि देश की राजनीति में नफरत का माहौल है। उन्होंने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव को भी निष्पक्ष मानने से मना कर दिया था, जोर देकर बोला गया था कि अगर चुनाव निष्पक्ष रहते तो बीजेपी को 240 सीटें नहीं मिलती। उनकी तरफ से चुनाव आयोग पर भी गंभीर सवाल उठा दिए गए थे।