Explore

Search

December 22, 2024 10:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: जानें आईएमडी का ताजा पूर्वानुमान………’राजस्थान में 3 दिन बाद फिर धमक सकती है बारिश……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर. राजस्थान में सुस्त पड़ा बारिश का दौर तीन दिन बाद फिर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग ने तीन बाद में पूर्वी राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. इन जिलों में बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़ और उदयपुर शामिल है. शेष राजस्थान में मौसम शांत रहने के आसार हैं. फिलहाल पूरे प्रदेश में मौसम खुला हुआ है. इसके साथ ही धीरे-धीरे अब तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है.

मौसम विभाग के अनुसार बारिश बंद होने के बाद प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तापमान धीमी गति से बढ़ रहा है. अब यह 39 डिग्री के करीब पहुंच गया. शनिवार को पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया. वहां 38.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इससे एक बार फिर से गर्मी का अहसास होने लग गया है. जैसलमेर से सटे बाड़मेर में तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

Anupama 21 Sept: आशा भवन में डिंपी खेलेगी नया पैंतरा…….’अनुपमा से रहम की भीख मांगेंगे तोषू-पाखी……

25 सितंबर के बाद मानसून विदाई की बेला में आ जाता है

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन राज्य के बीकानेर से होकर गुजर रही है. राजस्थान में 25 सितंबर के बाद मानसून विदाई की बेला में आ जाता है. इस बार भी वही आसार बन रहे हैं. आगामी एक सप्ताह में कहीं भी भारी बारिश के आसार नहीं है. इस बार राजस्थान में सामान्य काफी ज्यादा बारिश हो चुकी है. इसके कारण प्रदेश का भूगर्भ जलस्तर बढ़ने की उम्मीद है.

सात जिलों की लाइफलाइन बीसलपुर बांध भी लबालब होकर छलक चुका है

राजस्थान में पूरब से लेकर पश्चिम तक हुई जोरदार बारिश के कारण प्रदेश के लगभग सभी बांध लबालब हो चुके हैं. टोंक जिले में स्थित जयपुर समेत सात जिलों की लाइफलाइन बीसलपुर बांध भी लबालब होकर छलक चुका है. वहीं प्रदेश के बड़े बांधों पर भी चादर चल चुकी है. इससे अगले साल प्रदेश में पेयजल सकंट के कोई आसार नहीं हैं. जयपुर और दौसा समेत कई जिलों में औसत से दोगुनी बारिश हो चुकी है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर