Explore

Search

January 28, 2026 11:24 pm

IND vs BAN: बांग्लादेश को हराने पर नजर……..’92 साल में पहली बार; भारत ऐतिहासिक टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड के करीब…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत 19 सितंबर से दो मैच की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश से भिड़ेगा। यह सीरीज टीम इंडियाके लिए एक व्यस्त टेस्ट कैलेंडर की शुरुआत का प्रतीक है। इसके तहत वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा।बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज भारत के लिए महत्वपूर्ण होगी।

इसमें जीत से उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। ऑस्ट्रेलियाई दौरा भारत के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगा, इसलिए डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने की रेस में बने रहने के लिए घरेलू मैदान पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबलों में जीत जरूरी है। इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम एक अनोखी उपलब्धि हासिल करने के भी करीब है।

भारत की ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर नजर

रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम अगले सप्ताह चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। भारतीय क्रिकेट टीम अगर बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट जीत जाती है तो वह अपने 92 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हार के मुकाबले ज्यादा जीत हासिल कर लेगी। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में हार के मुकाबले उसकी जीत का अनुपात ज्यादा हो जाएगा। वर्तमान में भारत ने अब तक 178 टेस्ट मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं। इस दौरान उसके 222 टेस्ट मैच ऐसे रहे जो ड्रॉ रहे, जबकि एक हो गया।

आज का सुविचार: ऐसा कोई भी काम न करो जिससे तुम्हें लज्जित होना पड़े अथवा…..

आसान नहीं होगी भारत की राह

बांग्लादेश को हराना कागज पर आसान लग सकता है, लेकिन उसकी हालिया फॉर्म को देखते हुए यह कोई आसान काम नहीं होगा। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराया है और उसकी नजर डब्ल्यूटीसी (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) 2023-25 की अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज भारतीय टीम के खिलाफ बड़े उलटफेर पर होगी।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारत ने अपनी टीम की घोषणा की और श्रेयस अय्यर, इशान किशन समेत अन्य को बाहर कर दिया। विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। सरफराज खान और ध्रुव जुरेल भी टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे, जबकि यश दयाल को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल , सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर