Explore

Search

December 7, 2025 5:00 am

कुरुक्षेत्र की रैली में बोले पीएम मोदी……..’कांग्रेस राज में विकास सिर्फ एक जिले तक सीमित था’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र में एक मेगा रैली की. इस दौरान उन्होंने भरोसा जताया कि हरियाणा में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक तय है. रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम नायब सैनी की तारीफ की. साथ ही कहा कि बीजेपी जो कहती है वो जरूर करती है. दो दिन पहले हमने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है, जिसका लाभ हरियाणा को मिलेगा. हमने तय किया है कि 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हमने कांग्रेस का वो दौर देखा है, जब विकास का पैसा सिर्फ एक जिले तक सीमित रह जाता था. बीजेपी ने पूरे हरियाणा को विकास की धारा से जोड़ा है. बीजेपी की सरकार से पहले हरियाणा के आधे घरों में नल कनेक्शन नहीं था, लेकिन आज यहां शत-प्रतिशत घरों में नल के कनेक्शन हैं. आपकी कमाई बढ़े, आपके पैसे बचें ये बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है. हरियाणा ने मुझे हमेशा बहुत प्यार दिया है.

आज का सुविचार: ऐसा कोई भी काम न करो जिससे तुम्हें लज्जित होना पड़े अथवा…..

पीएम मोदी ने कहा कि आपके पड़ोस में हिमाचल प्रदेश है, वहां कांग्रेस की सरकार है, लेकिन हिमाचल का कोई नागरिक खुश नहीं है. उन्होंने जो भी वादे किए उनमें एक भी पूरा नहीं किया. सरकारी कर्मचारियों को अपने हक की सैलरी के लिए हड़ताल करनी पड़ रही है. सीएम और मंत्रियों को सैलरी छोड़ने का बहाना करना पड़ रहा है, वहां स्कूल-कॉलेज बंद करने की नौबत आ गई है, कांग्रेस ने वहां महिलाओं को 1500 रुपए देने का वादा किया, लेकिन आज भी हजारों महिलाएं इसका इंतजार कर रही हैं. हिमाचल में कांग्रेस ने सब महंगा कर दिया है.

‘हिमाचल की आर्थिक स्थिति बेहद खराब’

उन्होंने कहा कि हिमाचल की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई है कि हालात संभाले नहीं संभल रहे. जनता की समस्याओं से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बड़ी बेईमान पार्टी कोई नहीं है. कांग्रेस के झूठ पर लोग भरोसा करके पछता रहे हैं, जिन्होंने अपने राज्य में कांग्रेस को मौका दिया. कांग्रेस ने कर्नाटक और तेलंगाना को भी नहीं छोड़ा. कर्नाटक में तो विकास ठप पड़ा है. अच्छे खासे राज्यों को कैसे बर्बाद किया जाता है ये कांग्रेस वहां करके दिखा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग पंजाब की हालत देख सकते हैं.

पीएम मोदी ने दी कांग्रेस को चुनौती

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं कांग्रेस और उसका गाजा बाजा बजाने वालों को एक चुनौती देता हूं कि कांग्रेस किसानों के लिए बड़ी बातें करती है, लेकिन सच्चाई ये है कि झूठ के अलावा कुछ नहीं करती. अगर कांग्रेस में दम है तो कर्नाटक और तेलंगाना में अपनी किसान योजनाएं लागू करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एमएसपी पर शोर मचाती है. लेकिन हरियाणा 24 फसलें एमएसपी पर खरीदता है. मैं कांग्रेस से पूछता हूं कि वो लोग कर्नाटक और तेलंगाना में कितनी फसलें एमएसपी पर खरीदते हैं. केंद्र सरकार ने किसानों का बोझ अपने ऊपर लेने के लिए अनेक प्रयास किए हैं.

‘कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबसे बड़ा लक्ष्य’

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबसे बड़ा लक्ष्य है, कर्नाटक में गणपति जी को भी सलाखों के पीछे डाला जा रहा है. कांग्रेस विघ्नहर्ता की पूजा में भी विघ्न डाल रही है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हमेशा सत्य की वकालत करते थे, आजादी के बाद कांग्रेस पर गांधी जी की थोड़ी सी छाप थी, लेकिन आज ये पुरानी वाली कांग्रेस नहीं है. आज की कांग्रेस अर्बन नक्सल का नया रूप बन गई है.

‘कांग्रेस दलित और आदिवासी विरोधी’

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में सबसे बड़ा दलित, आदिवासी विरोधी अगर कोई है तो वो कांग्रेस का परिवार है. कांग्रेस झूठ फैलाने में जुटी है. कांग्रेस का परिवार हमेशा से ही आरक्षण का घोर विरोध करता रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नेहरूजी जब पीएम थे तब उन्होंने आरक्षण का विरोध किया था, राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी. नेहरू जी ने ये भी कहा था कि आरक्षण वाले नौकरी पा जाएंगे तो सरकारी सेवा की क्वालिटी खराब हो जाएगी. नेहरू जी ने ओबीसी आरक्षण के लिए काका साहब कालेलकर का जो कमीशन गठित किया था उसकी रिपोर्ट आई थी, लेकिन पंडित नेहरू ने उसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया था. नेहरू जी के बाद जब इंदिरा गांधी आईं तो उन्होंने भी ओबीसी आरक्षण पर रोक लगाकर रखी. इसके बाद राजीव गांधी ने भी अपनी सरकार में ओबीसी को आरक्षण नहीं मिलने दिया.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर