Explore

Search

October 14, 2025 10:38 pm

Anupama Spoiler Alert: मीनू को बॉयफ्रेंड संग पकड़ेगी डॉली…….’अनुपमा की झूठी कसम खाएगा सागर…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। बुधवार का एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहा और दर्शकों को सागर और मीनू की एक रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस भी देखने को मिली। लेकिन अब अपकमिंग एपिसोड में इस लव स्टोरी पर बिजली गिरेगी और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। अनुपमा फिर एक बार सागर को प्रोटेक्ट करने की कोशिश करेगी लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हो जाएगा जिसकी उम्मीद शायद दर्शकों ने भी कभी नहीं की थी, अब देखना होगा कि सीरियल में इस सबका क्या नतीजा देखने को मिलेगा।

अनुपमा सीरियल में आने वाले हैं ये बड़े ट्विस्ट

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जब सागर मीनू से मिलने उसके कॉलेज गया होगा तो खुलेआम सड़क पर उन्हें इस तरह हंसते खिलखिलाते और रोमांस करते हुए डॉली देख लेगी। अपनी बेटी को यूं सागर के साथ रोमांटिक होते देखकर मीनू का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। वह गाड़ी रुकवाएगी और जाकर सीधे सागर से बात करने का फैसला करेगी। डॉली सागर से कहेगी कि वह सबकी आंखों में धूल झोंक सकता है, लेकिन उसे बेवकूफ नहीं बना सकता। नए स्पॉयलर वीडियो में डॉली और अनुपमा की टक्कर भी दिखाई गई है।

सस्ता होगा Health और Life Insurance! आज मिलेगी खुशखबरी…….

सागर और मीनू को रंगे हाथों पकड़ेगी डॉली

डॉली सीधे सागर पर चिल्लाते हुए उससे कहेगी, “तू मीनू को अपने जाल में फंसा सकता है, लेकिन मीनू की मां बेवकूफ नहीं है।” मीनू सागर से कहेगी, “ए फटीचर, पहले अपनी औकात तो देख लेता तू।” अनुपमा इस दौरान वहीं से गुजर रही होगी और वह डॉली को सागर से बदतमीजी करते देख लेगी। तब अनुपमा जाकर इसमें दखल देगी और डॉली से कहेगी, “डॉली बेन। सागर से आप ऐसे बात नहीं सकतीं।” अनुपमा को यहां देखकर सागर बुरी तरह घबरा जाएगा और फौरन अनुपमा को इस सिचुएशन से दूर ले जाने की कोशिश करेगा। वह कहेगा, “कोई बात नहीं अनुड़ी। चलिए ना घर चलते हैं।”

डर में अनुपमा की झूठी कसम खा लेगी सागर

तब डॉली अनुपमा पर हावी होते हुए उससे कहेगी, “अनजान बनने का नाटक क्यों कर रही हैं। जैसे आपको कुछ पता ही नहीं है।” अनुपमा जब पूछेगी कि क्या नहीं पता? तब डॉली उसे बताएगी- पूरी दुनिया को पता है, लेकिन आपको नहीं पता। कि ये लड़का मीनू को अपने प्यार के जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा है।यह सुनते ही मीनू और सागर के होश उड़ जाएंगे। क्योंकि दोनों ही अनुपमा का बहुत सम्मान करते हैं इसलिए वो घबरा जाएंगे और सागर किसी तरह मामले को कवर करने की कोशिश करेगा। हड़बड़ाहट में वह अनुपमा की झूठी कसम भी खा लेगा।

क्या खत्म हो जाएगी सागर-मीनू की लव स्टोरी?

सागर तब अनुपमा से कहेगा, “नहीं अनुड़ी, ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं और मीनू सिर्फ दोस्त हैं। सच्ची। आपकी कसम अनुड़ी। हमारे बीच कुछ भी नहीं है।” अनुपमा समझ जाएगी कि सागर झूठ बोल रहा है और उसने झूठी कसम खाई है। अब क्या इससे अनुपमा और सागर का रिश्ता प्रभावित होगा? अगर हां तो कैसे। इसके अलावा डॉली के दखल के बाद अब यह भी देखना होगा कि सागर और मीनू की लव स्टोरी किस तरह आगे बढ़ेगी। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस सीरियल के अपडेट पाते रहने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर