Explore

Search

November 13, 2025 7:34 pm

सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर घमासान: कहा- पात्र लोगों को नहीं मिल रही पेंशन…….’जूली ने सीएम भजनलाल को लिखा पत्र….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर : राजस्थान में 90 लाख लोगों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन करीब 3 महीने से नहीं मिल रही है. अब इस पर सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर प्राथमिकता से हर महीने पेंशन दिलवाने की मांग की है. दरअसल, प्रदेश के बुजुर्ग, दिव्यांग, एकलनारी और वरिष्ठ किसानों को हर महीने 1150 रुपए पेंशन मिलती है. लेकिन बीते तीन महीने से करीब 90 लाख पात्र लोगों के बैंक खाते में पेंशन की राशि जमा नहीं हो रही है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने प्रदेश में बुजुर्गों, विधवाओं, एकल महिलाओं और दिव्यांगों को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करवाया है.

गहलोत ने शुरू की थी पेंशन स्कीम :

उन्होंने कहा कि साल 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समाज के सभी वर्गों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन शुरू की थी. तब पेंशन राशि 500 रुपए प्रतिमाह रखी गई थी. साल 2014 से 2018 के बीच तत्कालीन सरकार द्वारा पेंशन राशि में बढ़ोतरी नहीं की गई. इसके बाद 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले पेंशन राशि को 750 रुपए प्रतिमाह किया और 2023 में इसमें 15 फीसदी हर साल बढ़ोतरी कर 1000 रुपए प्रतिमाह का प्रावधान कर दिया. इसके वर्तमान में 90 लाख से अधिक लाभार्थी हैं.

संजीवनी की तरह है सामाजिक सुरक्षा पेंशन :

टीकाराम जूली ने कहा कि यह सामाजिक सुरक्षा पेंशन इन वंचित वर्गों के लिए संजीवनी की तरह है. तमाम लोगों के लिए यह पेंशन ही आजीविका का स्रोत है. उनके पास कई ऐसे अभ्यावेदन और पेंशन धारक आए हैं. जिन्होंने यह बताया है कि पिछले कुछ महीनों से उनकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं आई है. जिसके कारण उन्हें जीवन यापन में परेशानी हो रही है.

पहली ही फिल्म ने कमाए 100 करोड़, डूबने लगा स्टारडम तो छोड़ दी इंडस्ट्री……..’साउथ एक्ट्रेस ने जब बॉलीवुड में रखा कदम……

पेंशन पात्र लोगों का कानूनी हक : 

टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उनके सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रहते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 2023 में राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी कानून बनाया था. जिसमें इन सभी बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवाओं और एकल महिलाओं को न्यूनतम 1000 रुपए हर महीने पेंशन हर साल 15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ देने का प्रावधान किया था. इसके मायने यह है कि सभी पेंशनधारक कानूनी तौर पर हर महीने पेंशन पाने के हकदार हैं. लेकिन वर्तमान में ऐसा नहीं हो पा रहा है.

मिले सम्मानजनक जीवन के लिए जरूरी राशि :

टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि संबंधित विभागों को निर्देश देकर इन सभी जरूरतमंदों की आजीविका की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता से हर महीने सामाजिक सुरक्षा पेंशन इन्हें देना सुनिश्चित किया जाए. जिससे इन सभी को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए जरूरी राशि मिल सके.

जानें कौन है हकदार और कितनों को मिलता है इसका लाभ

  • 59,84,211 बुजुर्गों को हर महीने मिलती है सामाजिक सुरक्षा पेंशन.
  • 6,42,507 दिव्यांगों को भी मिलता है पेंशन योजना का लाभ.
  • 2,18,933 एकल नारी हैं प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की हकदार.
  • 2,14,233 बुजुर्ग किसानों को भी दी जाती है पेंशन.
  • 90,30,287 लाभार्थी हैं प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के.
  • इन्हें हर महीने मिलती है 1150 रुपए की पेंशन, जिसमें हर साल 15 फीसदी राशि की बढ़ोतरी का प्रावधान.
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर