Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 1:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आईफोन-16 स्मार्टफोन सीरीज ₹79,900 में शुरुआती कीमत में लॉन्च………’कैंसर की दवा और नमकीन पर टैक्स घटा, गाड़ियों की सीट पर 10% टैक्स बढ़ाया……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कल की बड़ी खबर GST काउंसिल की 54वीं मीटिंग से जुड़ी रही। इसमें हेल्थ, एजुकेशन और फूडिंग सेक्टर से जुड़े कुछ अहम फैसले हुए। मीटिंग के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि, कैंसर की दवाओं पर GST 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। वहीं, नमकीन पर अब 18% की जगह 12% GST लगेगा।

वहीं, एपल ने अपने एनुअल इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 स्मार्टफोन की सीरीज लॉन्च की। इसकी शुरुआती कीमत 79,900 है। सबसे पहले एपल वॉच सीरीज 10 पेश की गई, जिसमें 30% बड़ा स्क्रीन एरिया है। ये एपल की अब तक की सबसे पतली (9.7mm) वॉच है। शुरुआती कीमत 46,900 रुपए है।

सस्ता होगा Health और Life Insurance! आज मिलेगी खुशखबरी…….

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज मंगलवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
  • GST काउंसिल की 54वीं मीटिंग सोमवार (9 सितंबर) को हुई। इसमें हेल्थ, एजुकेशन और फूडिंग सेक्टर से जुड़े कुछ अहम फैसले हुए। मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कैंसर की दवाओं पर GST 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। वहीं, नमकीन पर अब 18% की जगह 12% GST लगेगा।

    वित्त मंत्री ने बताया कि, ‘हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाले GST में कटौती पर अब नवंबर में फैसला होगा। इसके अलावा अब केंद्र और राज्य से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज और रिसर्च सेंटर को ग्रांट लेने पर GST नहीं चुकाना होगा।

  • एपल ने सोमवार (9 सितंबर) को अपने एनुअल इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की। इसकी शुरुआती कीमत 79,900 है।

    सबसे पहले एपल वॉच सीरीज 10 पेश की गई, जिसमें 30% बड़ा स्क्रीन एरिया है। ये एपल की अब तक की सबसे पतली (9.7mm) वॉच है। शुरुआती कीमत 46,900 रुपए है।

    वॉच अल्ट्रा 2 के नए कलर भी लॉन्च हुए। इसे एथलीटों के लिए डिजाइन किया गया है। ये वॉच लो पावर मोड में 72 घंटे चलेगी। इसमें सबसे सटीक जीपीएस मिलेगा।

  • टेस्ला के CEO इलॉन मस्क 2027 तक दुनिया के पहले ट्रिलियन डॉलर ट्रिलियनेयर बन सकते हैं। वहीं, अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी इसके एक साल बाद यानी 2028 तक यह मुकाम हासिल कर लेंगे। इन्फॉर्मा कनेक्ट एकेडमी ने अपनी ‘2024: ट्रिलियन डॉलर क्‍लब’ की रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है।

    रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग, रिलायंस ग्रुप के CEO मुकेश अंबानी और अमेजॉन के CEO जेफ बेजोस काफी पीछे रह जाएंगे। वर्तमान में दुनिया में किसी भी व्यक्ति की नेटवर्थ ट्रिलियन डॉलर (खरबपति) तक नहीं पहुंची है। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट, एपल, एनवीडिया, अल्‍फाबेट, अमेजन और मेटा जैसी कंपनियां ‘ट्रिलियन डॉलर क्‍लब’ में शामिल हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर