Explore

Search

October 16, 2025 11:27 am

यात्रियों की शिकायत पर RPF ने पकड़ा………’ट्रेनों में किन्‍नरों का चल रहा था ‘खेल’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्‍ली. उत्तर मध्‍य रेलवे के प्रयागराज, आगरा और झांसी मंडल में चलने वाली ट्रेनों में किन्‍नरों का ‘खेल’ चल रहा था. सफर कर रहे यात्रियों से ज्‍यादा देर तक बर्दाश्‍त नहीं कर सके. उन्‍होंने इसकी शिकायत की. इसके बाद आरपीएफ ने चेकिंग अभियान शुरू किया. जिसमें 59 किन्‍नरों को रंगेहाथ पकड़ा गया. इनमें से कुछ को जेल भेजा गया. रेलवे के अनुसार इस तरह की कार्रवाई लगातार चलती रहेगी. रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान किन्नरों द्वारा जबरदस्ती पैसे वसूलना, परेशान किये करना, भद्दे इशारे करना और गलत से छूने की शिकायतें आरपीएफ को मिली. इसे गंभीरता से लेते हुए उत्तर मध्य

रेलवे के तीनों मण्डलों प्रयागराज, आगरा एवं झांसी में किन्नरों के विरुद्व चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 59 किन्‍नरों को रंगेहाथों पकड़ा, जो यात्रियों को भद्दे इशारे और गलत तरीके से छू रहे थे. इन पर रेल अधिनियम-1989 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया. इनके 6900 रुपये जुर्माना वसूला गया और 20 किन्नरों को जेल भेजा गया. रेलवे मंत्रालय के अनुसार इस तरह के अभियान रेलवे के.

Weekend Sleep For Heart: नई रिसर्च में खुलासा…….’दिल की बीमारियां दूर करती है वीकेंड की नींद…..

सभी जोनों में चलेगा अभियान

सभी 17 जोनों में चलाए जाएंगे. किन्‍नरों द्वारा यात्रियों को परेशान शिकायतें लगातार मिल रही हैं. बड़े स्‍टेशनों के आसपास से किन्‍नर ट्रेनों में सवार हो जाते हैं और आउटर पर पहुंचने पर उतर जाते हैं. जिससे ये स्‍टेशनों में पकड़ में नहीं आते हैं. इनको पकड़ने के लिए आरपीएफ चलती ट्रेनों में अभियान चला रहा है. यात्रियों को सुविधजनक और सुरक्षित यात्रा करने के लिए इस प्रकार के अभियान आगे भी जारी रहेंगे.

और इन पर भी होगी कार्रवाई 

रेलवे किन्‍नरों के अलावा भीख मांगने वाले और स्‍टेशनों पर करतब दिखाने वालों पर भी कार्रवाई करेगी. इस तरह की शिकायतें भी रेलवे के पास आ रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है. इनकी वजह से कई बार ट्रेन से सामान चोरी होने की आशंका रहती है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर