Explore

Search

October 16, 2025 11:58 am

Business ideas: 5000 रुपये से शुरु करें ये बिजनेस……..’बारिश के सीजन में होगी पैसों की बरसात……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इस साल मानसून अक्टूबर तक रह सकता है. देश के लगभग हर इलाके में हल्की से मध्यम बारिश है. ऐसे में कई बिजनेस कमजोर पड़ने लगे हैं और कारोबारी लोगों का काफी नुकसान हो रहा है. इसलिए आज हम जो बिजनेस आईडिया लेकर आए है, वे बारिश के सीजन के लिए सबसे अच्छा है.

आप अपने बिजनेस के साथ इसे साइड बिजनेस के रूप में शुरू कर सकते हैं. अगर इस मानूसन में बढ़ती बारिश से आपको नुकसान पहुंचा है, तो इस बिजनेस को शुरू करके होने वाला नुकसान कम किया जा सकता है.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए महज 5000 रुपये की जरूरत है.

हम बात कर रहे हैं बारिश के सीजन में मिलने वाले छाता, रबर शूज और रेनकोट जैसी चीजों की. इन चीजों की सबसे ज्यादा डिमांड बारिश के समय ही रहती है.

Health Tips: जानिए उलटी और दस्त के बाद कैसा खाना लें……

यह मानसून अक्टूबर तक रहने वाला है. जिसका मतलब है कि आपके पास अभी भी सितंबर तक का समय है. वहीं अगर इस बिजनेस को बारिश का सीजन शुरू होने के एक महीने के अंदर किया जाए, तो आपकी मोटी कमाई हो सकती है. वहीं सीजन खत्म होने तक छाते की डिमांड रहती है.

कैसे शुरू करें बिजनेस

मान लीजिए आप सितंबर के महीने से छाता, रबर शूज और रेनकोट जैसी चीजे बेचना शुरू करते हैं, तो आपकी मोटी कमाई हो सकती है. वहीं आप इस बिजनेस को ऐसी जगह शुरू कर रहें है, जहां तबाड़तोड़ बारिश हो रही हो, तो वहां यह बिजनेस काफी अच्छा चलेगा.

अगर आपका कोई समान बच भी जाता है, तो आप इसे अगले साल के लिए रख सकते हैं. क्योंकि यह सामान कभी भी खराब नहीं होगा.

कहां से ले सामान?

अगर आप इस बिजनेस के बारे में गूगल पर तोड़ा रिसर्च करेंगे, तो आपको ऑनलाइन ही मैन्युफैक्चर्स का संपर्क मिल जाएगा. यहीं बेहतर रहेगा कि आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सामान मैन्युफैक्चर्स से खरीदें.

इसके अलावा अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आप सदर बाजार से बारिश में इस्तेमाल होने वाली सभी जरूरी चीजें थोक के भाव खरीद सकते हैं.

आप सामान को थोक के भाव खरीदकर बाजारों में स्टॉल लगाकर सामान बेच सकते हैं. या फिर ऐसी जगह स्टॉल लगाए जहां भीड़-भाड़ हो.

कितना मिलेगा मुनाफा?

इस बिजनेस में मुनाफे की बात करें तो यह 100 फीसदी से भी ज्यादा है. इस बिजनेस में मुनाफा लोकेशन पर निर्भर करता है. अगर आप किसी बड़े शहर में सोसायटी के आसपास सामान बेचते हैं तो आपको ज्यादा मुनाफा होता है. जैसे रेनकोट थोक मार्केट में 50 से 80 रुपये का मिलता है. इसे आप 100 से 200 रुपये में आसानी से बेच सकते हैं. इसके अलावा छाता 20 से 25 रुपये में मिल जाता है. इसे 200 से 300 रुपये में बेच सकते हैं. ऐसे हर महीने 30 से 40 हजार रुपये की मोटी कमाई हो जाती है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर