जयपुर अपनी ऐतिहासिक इमारतों और भव्य बाजारों के लिए मशहूर है. यहां पर ऐसे तो कई बाजार हैं लेकिन एक बाजार काफी खास है. यह बाजार सप्ताह में केवल एक दिन ही खुलता है. इस बाजार से आप काफी सस्ते में सामान खरीद सकते हैं.
जयपुर का चारदीवारी बाजार राजस्थान का सबसे प्रसिद्ध मार्केट है. यहां के हर रास्ते में बने हुए मार्केट अपनी खास पहचान रखते हैं. इसी कड़ी में, जयपुर का घाटगेट से सांगानेरी गेट तक लगने वाला संडे मार्केट भी एक अनोखा और खास बाजार है. जो पिछले 35 सालों से हर रविवार को लगता आ रहा है. यह मार्केट खासतौर पर अपनी सस्ती दाम और अलग-अलग तरह के सामानों के लिए प्रसिद्ध है.
‘शिव ज्योतिर्लिंगों’……….’3 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़!
संडे मार्केट की खासियत
यह संडे मार्केट जयपुर के अलावा दूसरे जिलों के लोगों को भी अपनी ओर खिंचता है. यहां थोक भाव में भी सामान खरीदा जा सकता है और सिंगल आइटम भी. इस मार्केट में खासतौर पर कपड़े, बर्तन, कॉस्मेटिक आइटम्स, घर की सजावट के सामान और घरेलू उपयोग की वस्तुएं मिलती हैं. मार्केट सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है, और यहां 600 से 700 दुकानें हैं जो सभी प्रकार के सामान उपलब्ध कराती हैं.
सस्ता सामान और क्वालिटी भी
यह मार्केट अपने सस्ती कीमतों के लिए जाना जाता है, जिससे लोग इसे खासतौर पर पसंद करते हैं. त्यौहारी सीजन में यह मार्केट और भी ज्यादा लोकप्रिय हो जाता है क्योंकि यहां सामान्य उपयोग की चीजों के अलावा त्यौहारों के लिए आवश्यक सामान भी बिकते हैं.
गांव-कस्बों के छोटे दुकानदार भी यहां थोक भाव में सामान खरीदने दूर-दूर से आते हैं. इसके अलावा मौसम के अनुसार यहां सर्दी, गर्मी, और बारिश के लिए आवश्यक सभी सामान आसानी से मिल जाते हैं.
35 सालों से जारी परंपरा
इस मार्केट की 35 साल पुरानी परंपरा इसे जयपुर का एक अनूठा आकर्षण बनाती है. यहां हर उम्र और वर्ग के लोग खरीदारी के लिए आते हैं, और इसके सस्ते दामों के कारण यह जयपुर के सबसे लोकप्रिय बाजारों में से एक है. दुकानें लगाने वाले आसनदास जैसे दुकानदार भी इस बाजार की सफलता का हिस्सा रहे हैं, और वे बताते हैं कि यहां हर प्रकार का सामान अन्य बाजारों की तुलना में कम कीमत पर मिलता है, जिससे लोग इस मार्केट का इंतजार करते हैं.