Explore

Search

January 15, 2025 10:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

जान लें SEBI की एडवाइजरी, नुकसान से बच जाएंगे…….’SME कंपनियों में करते हैं निवेश….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने SME कंपनियों में निवेश को लेकर निवेशकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. सेबी ने कहा है कि सोशल मीडिया और दूसरों की टिप्स से प्रभावित होकर निवेश नहीं करें. लिस्टिंग के बाद कई SME कंपनियों की अवास्तविक तस्वीर पेश की जाती है. कई बार पॉजिटिव तस्वीर बनाए रखने के लिए बोनस, राइट्स इश्यू और स्टॉक स्पिलिट जैसे एक्शन होते हैं.

सेबी ने कई मामले पकड़े

सेबी ने कहा है कि अच्छी तस्वीर दिखाकर कई बार SME कंपनियों के प्रोमोटर खुद ऊंचे भाव पर निकल जाते हैं. एक कंपनी के छोटे इश्यू में भारी ओवर सब्सक्रिप्शन को लेकर काफी चर्चा रही. सेबी ने कई कंपनियों में फंड डायवर्सन, फर्जी वित्तीय खाते, रिलेटेड पार्टी सौदे, गलत बिक्री खरीद के आंकड़े जैसे मामले पकड़े हैं.

Best Business Idea: आज ही शुरू करें ये बिजनेस, कर देगा मालामाल……..’नौकरी से है परेशान?

ऑडिटर्स को ज्यादा सतर्क रहने की नसीहत

मार्केट रेगुलेटर ने हाल में Varanium clouds, Add One Retail और Debock Industries जैसी कंपनियों के खिलाफ ऑर्डर पास किया. सेबी ने SME कंपनियों के ऑडिटर्स को भी ऑडिटिंग में ज्यादा सतर्क रहने की नसीहत दी थी. एक दशक में करीब SME इश्यू के जरिए 14000 करोड़ रुपये जुटाए गए, जिसमें से 6000 करोड़ रुपये FY24 में जुटाए गए थे.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर