Explore

Search

December 8, 2025 1:00 am

Tonk News- बीसलपुर बांध में पानी की आवक हुई तेज: डैम के भरने की बढ़ी उम्मीद…….’24 घंटे में आया 34 CM पानी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों में 2 दिन हुई तेज बारिश से बीसलपुर बांध में पानी की आवक दूसरे दिन भी तेजी से बढ़ी है। बीते 24 घंटे में मंगलवार को सुबह 10 बजे तक 34CM पानी की आवक हुई है। इसी के साथ मंगलवार को सुबह 10 बजे तक.

बहरहाल बांध में पानी की आवक बनी हुई है। इसी के साथ अब लोगों को इसके भरने की उम्मीद बढ़ गई है। लोगों का मानना है। ऐसी रफ्तार रही तो यह बांध जल्द भर जाएगा। ज्ञात रहे कि टोंक जिले में 4 दिन शनिवार सुबह से बारिश लगातार रुक-रूक कर कभी कम तो कभी ज्यादा बारिश हो रही है। इसके चलते बांधों में भी पानी की आवक बनी हुई है।

Kangana Ranaut Networth: आप भी जान लीज‍िए…….’कंगना रनौत ने मुंबई में खरीदा एक और ऑफ‍िस स्‍पेस, बढ़कर क‍ितनी हुई नेटवर्थ….

जिले में 24 घंटे में औसत 9.31 MM बारिश हुई

बीते 24 घंटे में मंगलवार सुबह 8 बजे तक जिले में औसत बारिश 9.31 MM हुई है। जबकि सोमवार सुबह तक इसी अवधि में 11.45 MM बारिश हुई थी।

अब बारिश कम होती जा रही है।

उधर जिले में अब तक 934.70 MM बारिश हो चुकी है। यानि औसत बारिश 619.32 MM के मुकाबले अब तक 150.92 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।

उधर मंगलवार सुबह से जिले में बारिश नहीं होने से कभी धूप तो कभी छांव का मौसम रहा है। इससे अधिकतम तापमान भी 24 घंटे में 1 डिग्री बढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 1 डिग्री गिरकर 24 डिग्री रहा है।

धीमा पड़ा बारिश का दौर

जल संसाधन विभाग के XEn अशोक जैन ने बताया कि बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक जिले औसत बारिश 9.31 MM हुई है। इसमें सबसे ज्यादा बारिश दूनी में 25 MM बारिश हुई है। वही मालपुरा व उनियारा में 20-20 MM बारिश बीते 24 घंटे में हुई है। इसके अलावा अन्य हिस्सों में भी हल्की बारिश हुई है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर