एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज यानी बुधवार, 21 अगस्त 2024 को भारत बंद ( Bharat Bandh Today) का ऐलान किया गया है. आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के इस ऐलान के बाद से देश भर में लोगों के मन में ये सवाल है कि भारत बंद के दिन बैंक खुले रहेंगे या नहीं. आज बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम कहीं रुक तो नहीं जाएंगे? क्या आज बैंक की छुट्टी (Bank Holiday Today) है?
अगर आप इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम आपको बताएंगे कि देशव्यापी हड़ताल के दौरान बैंक से जुड़ी सेवाएं प्रभावित होंगी या सामान्य रूप से चलती रहेंगी.
Business Idea: सबको खरीदना है बेहद जरूरी……..’इस बिजनेस में हर महीने 50000 रुपये कमाएं……
क्या आज बैंक खुले रहेंगे या नहीं
बता दें कि भारत बंद (Bharat Bandh Today) के बावजूद, पोस्ट ऑफिस और बैंक खुले रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने आज यानी 21 अगस्त को देश भर में बैंक खुले रहेंगे या बंद, इसको लेकर कोई गाईडलाइन जारी नहीं की है. इसका मतलब साफ है कि बैंक में जाकर आप अपने सभी जरूरी काम करवा सकते हैं. हालांकि, ये हो सकता है कि भारत बंद के चलते आपको आने-जाने में थोड़ी दिक्कतें आए.
अगस्त में आने वाले दिनों में सप्ताहिक छुट्टियों के साथ -साथ जन्माष्टमी (Janmashtami 2024) के मौके पर भी बैंक बंद (Bank Holiday August 2024) रहेंगे. तो चलिए जानते हैं अगस्त में कब-कब बैंक बंद रहेंगे…
- 25 अगस्त 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
- 26 अगस्त 2024: जनमाष्टमी या कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद बैंक बंद रहेंगे.
- 31 अगस्त 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.