जयपुर में दिनदहाड़े 6 साल की बच्ची किडनैप हो गई। जो सड़क किनारे सो रहे पिता के साथ बैठी थी। इस दौरान एक महिला और उसके दो साथी बच्ची को बहला-फुसलाकर साथ ले गए। बच्ची को ले जाते किडनैपर सीसीटीवी में कैद हो गए। पीड़ित पिता की रिपोर्ट पर संजय सर्किल थाना
SHO (संजय सर्किल) अनिल कुमार यादव ने बताया- आगरा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले पूरण सिंह (55) ने 6 साल की बेटी लक्ष्मी की किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया है। जो करणी विहार स्थित धाबास में किराए से रहकर मजदूरी करता है। 14 अगस्त को शाम करीब 4 बजे पूरण सिंह अपनी बच्ची को लेकर अम्बर टावर के सामने ताम्बी टायर आया था। सिंधी कैंप बस स्टैंड पर आकर रात को बच्ची को साथ लेकर सो गया।
घटना के एक दिन बाद पीड़ित थाने पहुंचा
15 अगस्त को सुबह करीब 8 बजे चांदपोल गेट के पास कचौरी-समोसे की दुकान पर बच्ची को लेकर आया। बच्ची को पास बैठाकर पूरण सिंह सो गया। जागने पर नाबालिग बेटी नहीं मिली। इधर-उधर ढूंढता रहा। 16 अगस्त को संजय सर्किल थाने में आकर 6 साल की बच्ची के गुम होने की शिकायत दी। पुलिस ने तुरंत किडनैपिंग का मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की।
CCTV में किडनैप कर ले जाते आए नजर
पुलिस ने तुरंत बच्ची की तलाश में अलग-अलग टीमें बनाकर भेजी। वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर बच्ची की किडनैपिंग का पता चला। फुटेज में चांदपोल गेट से छोटी चौपड़ की तरफ एक महिला और दो आदमी मिलकर बच्ची का हाथ पकड़कर साथ ले जाते दिखाई दिए।
किडनैप करने वाल महिला की उम्र करीब 45 साल और दोनों आदमियों की उम्र 40-45 साल के बीच है। तीनों जने बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। CCTV फुटेज के आधार पुलिस टीमें बच्ची की तलाश में जुट गई है।