जयपुर, 14 अगस्त। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 78वें स्वाधीनता दिवस-2024 के अवसर पर राजस्थान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 14 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है। महानिदेशक पुलिस श्री यू आर साहू ने इन सभी अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
एडीजी एसओजी को राष्ट्रपति पुलिस पदक की घोषणा
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी राजस्थान श्री विजय कुमार सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है।
14 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक
प्रदेश के 14 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है। इनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (बीआई) जैसलमेर श्री देवा राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कामां, जिला भरतपुर श्री सतीश कुमार यादव, डिप्टी कमांडेंट एसडीआरएफ, जयपुर श्री सुरेन्द्र सिंह, सहायक कमांडेंट, तृतीय बटालियन आरएसी बीकानेर श्री दीप चन्द सहारण, पुलिस निरीक्षक, एटीएस यूनिट कोटा श्रीमती दीप्ति जोशी, पुलिस निरीक्षक, सीआईडी (एसबी) जोन यूनिट बासवाडा श्री जय सिंह राव, उप निरीक्षक पुलिस, कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेज, जोधपुर श्री मनीष चौधरी, प्लाटून कमाण्डर, पाँचवीं बटालियन आरएसी जयपुर श्री हरिओम सिंह, उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस दूरसंचार, जिला- भीलवाडा श्री फतेह सिंह शामिल है।
इसी प्रकार हैड कांस्टेबल 40, सीआईडी (सीबी) जयपुर श्री सुभाष चन्द्र, हैड कांस्टेबल 2636, रिजर्व पुलिस लाईन जिला-झुंझुनू श्री आत्मप्रकाश खैरवाल, कांस्टेबल 530, सीआईडी (सीबी) जयपुर श्री बल्लू राम, कांस्टेबल 992 द्वित्तीय बटालियन आरएसी कोटा श्री सौराज सिंह मीणा एवं कांस्टेबल 650, कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला-झुझुनू श्री गुलझारी लाल सिंह को पुलिस पदक के लिये चुना गया है।