शेयर बाजार में गिरावट के बीच कमोडिटी बाजार में सुस्ती चल रही है. सोना भारतीय वायदा बाजार में फ्लैट चल रहा था, वहीं, चांदी में गिरावट आई थी. सोना MCX पर गिरावट के साथ खुला था, लेकिन फिर हरे निशान में आया और 69,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रहा था. पिछले कारोबारी सत्र में ये 69,895 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 77 रुपये के आसपास कमजोर होकर 80,466 रुपये प्रति किलोग्राम रुपये पर चल रही थी. शुक्रवार को 80,543 पर बंद हुआ था.
Health Tips: बार-बार नहीं पड़ेंगे बीमार…….’बुढ़ापे तक हेल्दी रहने के लिए फॉलो करें ये तीन रूल्स……
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी में तेजी का माहौल
वैश्विक बाजारों और घरेलू मांग में आई तेजी से संकेत लेते हुए स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 1,100 रुपये मजबूत होकर 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 1,400 रुपये के उछाल के साथ 82,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची. पिछले सत्र में चांदी 81,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कारोबारी सत्र में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपये मजबूत होकर 72,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा जो पहले 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
व्यापारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख को दिया. विशेषज्ञों ने कहा कि सोने की कीमत में वृद्धि, मजबूत डॉलर और बढ़ते बॉन्ड यील्ड के बावजूद हुई.