ईरान इजराइल पर बहुत जल्द एक बड़ा हमला करने जा रहा है. ईरान के हमले का दो रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है. इन रिपोर्ट्स ने इजराइल के साथ साथ अमेरिका की भी चिंता बढ़ा दी है. इजराइल में विनाश को लेकर दो रिपोर्ट जारी हुई हैं, पहली रिपोर्ट पेंटागन की है जबकि दूसरी रिपोर्ट ईरानी सेना की मिलिट्री विंग IRGC की है. IRGC के सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ईरान ने इजरायल में चार दिनों तक एयर ऑपरेशन करने का प्लान तैयार किया है.
इस खबर के बाद सवाल उठने लगा है कि क्या इस बार अमेरिका इजरायल को बचा पाएगा? ईरान ने एक बार फिर से NOTAM जारी कर दिया है. इसका मतलब होता है कि ईरान की एयरस्पेस पर दूसरे देशों के विमानों की एंट्री बंद है. दुनियाभर को चिंता सताने लगी है क्या ईरान सेना के मिसाइल और रॉकेट जल्द ही ईरान के आसमान से इजराइल की तरफ बढ़ेंगे.
“हानिया की मौत का बदला जरूर लिया जाएगा”
IRGC के डिप्टी कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अली फदावी ने ऐलान कर कहा कि ईरान हानिया की हत्या का बदला लेने के लिए 100 फीसद प्रतिबद्ध है. हमले के डर से इजराइल ने अपनी 4 इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी एजेंसियों के दफ्तर को तेल अवीव से शिफ्ट कर दिया है. पिछले महीने ईरान प्रॉक्सी हूती का एक ड्रोन तेल अवीव तक पहुंच गया था.
इजराइल की सुरक्षा के लिए अमेरिका ने ईरान के आस पास के समुद्र में 3 और युद्धपोत भेज दिए हैं. ईरान की तरफ से मंडरा रहे अब तक के सबसे बड़े खतरे की वजह से ही तेल अवीव से लेकर वाशिंगटन तक हड़कंप मचा हुआ है. तमाम तरह के एहतियात इसलिए बरते जा रहे हैं क्योंकि ईरान 72 घंटे के अंदर इजराइल पर बहुत बड़ा हमला कर सकता है.
ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय यानी पेंटागन के एक अधिकारी के हवाले से CNN की रिपोर्ट में कहा गया है. जो दावा पेंटागन ने किया है, वहीं बात ईरानी सेना से जुड़े सूत्रों से सामने आई है. ये एयर ऑपरेशन 3 से 4 दिनों तक सकता है.
ईरान का बड़ा है प्लान
संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के प्रतिनिधि आमिर सईद इरवानी ने कहा कि इजरायल को ईरान अकल्पनीय दंड देगा. ईरान के खतरनाक प्लान का खुलासा ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पाजेश्कियां के दो बड़े कदम से हो रहा है. पाजेश्कियां ने ईरानी परमाणु कार्यक्रम के चीफ मोहम्मद इस्लामी का कार्यकाल बढ़ा दिया है.
इतना ही नहीं मसूद पाजेश्कियां ने ईरानी परमाणु कार्यक्रम को रफ्तार देने वाले अब्बास आरागची को ईरान का विदेश मंत्री नियुक्त किया है.
मतलब ये कि ईरान के एटमी प्रोग्राम से जुड़े दो बड़े लोगों को पाजेश्कियां सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. ये जिम्मेदारी सिर्फ परमाणु परीक्षण के लिए ही नहीं दी गई है बल्कि समझा जा रहा इनके कंधों पर इजराइल को बुरी तरह से दहलाने का भी जिम्मा है.
ईरान ने शुरू किया अभ्यास
ईरानी राष्ट्रपति मसूद पाजेश्कियां और ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने अपनी सेना को इजरायल पर हमले की डेडलाइन दे चुके हैं. इसलिए ईरान सेना ने अपना युद्ध अभ्यास शुरू कर दिए हैं.
इस खतरें को देखते हुए अमेरिका, इजरायल, ब्रिटेन और फ्रांस ने इजराइल की सुरक्षा के लिए संयुक्त प्लान बना लिया है. अमेरिका ने इजराइल को 29 हजार 285 करोड़ रुपए के हथियार देने का फैसला किया है. अब देखने होगा कि मध्यपूर्व का तनाव आगे क्या मोड़ लेगा.