कथित शराब घोटाले की वजह से 17 महीनों से जेल में बंद दिल्ली पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। सिसोदिया ने ट्रायल में देरी का हवाला देकर सर्वोच्च अदालत से राहत की मांग की है। सीबीआई ईडी ने जहां ट्रायल में देरी के लिए आम आदमी पार्टी के नेता को जिम्मेदार बताया तो वहीं पूर्व डिप्टी सीएम ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि न्यूनतम सजा की आधी अवधि के बराबर वह जेल में बिता चुके हैं।
सिसोदिया की ओर ईडी और सीबीआई केस में दायर याचिकाओं पर जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की बेंच ने सुनवाई की। बार एंड बेंच के मुताबिक सिसोदिया की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘मनीष सिसोदिया को लेकर कोई बयान या वॉट्सऐप चैट नहीं है। हवाला ऑपरेटर्स के साथ उनका कोई सबूत नहीं है। सिसोदिया का कोई भी वॉट्सऐप चैट नहीं है।’ सिंघवी ने कहा, ‘सिसोदिया यहां न्यूनतम सजा का आधा समय बिता चुके हैं और कैद की इस अवधि का कोई अंत नहीं है।’
Health Tips: बार-बार नहीं पड़ेंगे बीमार…….’बुढ़ापे तक हेल्दी रहने के लिए फॉलो करें ये तीन रूल्स……
सीबीआई और ईडी की ओर से पेश हुए एएसजी एसवी राजू ने कहा कि ट्रायल शुरू हो गया होता, लेकिन उनकी (सिसोदिया) वजह से नहीं हुआ। वे आवेदन पर आवेदन देते रहे। इस पर जस्टिस केवी विश्वनाथन ने कहा कि अधिकतर आवेदन को स्वीकार किया गया। क्या कभी कहा गया कि यह ट्रायल में देरी की कोशिश है। एएसजी ने कहा कि देरी के लिए पूरी तरह सिसोदिया जिम्मेदार नहीं, एजेंसी नहीं।
सिंघवी ने ईडी की इन दलीलों को बेबुनियाद बताया कि सिसोदिया जमानत मिलने पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिसोदिया 17 महीनों से जेल में बंद हैं और सभी गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। संघवी ने कहा, ‘यदि सिसोदिया छींकते भी हैं तो ईडी कोर्ट जाएगी। इस तरह की निगरानी में वे किस तरह सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं?’ इस पर एसएसजी ने कहा कि वह पहले ही फोन रिकॉर्ड्स आदि को नष्ट कर चुके हैं।
सीबीआई ने कथित शराब घोटाले में संलिप्त बताते हुए सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। ईडी ने उन्हें 9 मार्च 2023 को सीबीआई की प्राथमिकी से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। वह तब से ही जेल में बंद हैं। सिसोदिया ने 28 फरवरी, 2023 को दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। गिरफ्तारी से पहले सिसोदिया दिल्ली सरकार में सबसे ताकतवर मंत्री थे।