Explore

Search

November 22, 2025 4:02 pm

Rule Change: अब देना होगा ज्‍यादा चार्ज……..’आज से HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड में बड़ा बदलाव……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अगस्‍त का महीना शुरू हो चुका है और आज से कई बड़े नियमों में बदलाव हुआ है. क्रेडिट कार्ड से लेकर LPG के दाम तक में बदलाव हुआ है. यह बदलाव आपके जेब पर असर डालेगी. अगर आपके पास भी HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड (Credit Card) है तो, इस महीने से इससे जुड़े नियम में बदलाव (Rule Change From August) हो रहा है, जिसका असर आपके मंथली खर्च पर पड़ सकता है. साथ ही आपको ज्‍यादा चार्ज देना पड़ सकता है.

रेंट पेमेंट पर 1 प्रतिशत एक्‍स्‍ट्रा चार्ज 

अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल थर्ड पार्टी ऐप जैसे CRED, PayTM, Cheq, MobiKwik और Freecharge के जरिए रेंट पेमेंट के लिए करते हैं तो आपको 1 प्रतिशत का एक्स्‍ट्रा फीस देना होगा. इसके लिए बैंक की ओर से मैक्सिमम लिमिट को 3,000 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन सेट किया गया है.

Diabetes Early Signs: ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान……..’डायबिटीज का संकेत देती हैं एड़ियां…….’

यूटिलिटी लेन-देन पर इतना चार्ज 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यूटिलिटी लेन-देन (Utility Transactions) को लेकर भी एक्स्ट्रा चार्ज लगाया जा रहा है. हालांकि, 50,000 रुपये के कम के लेन-देन पर किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया जाएगा, लेकिन इस तरह के पेमेंट की वैल्यू 50,000 रुपये से ज्यादा होना पर 1 फीसदी की दर से चार्ज वसूला जाएगा, यहां भी प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट 3,000 रुपये तय की गई है.

पेट्रोल-डीजल पर शुल्‍क 

अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्यूल पेमेंट करते हैं, तो अब एक्‍स्‍ट्रा चार्ज देना पड़ेगा. अगर कार्ड होल्‍डर्स 15,000 रुपये से कम का ऑयल पेमेंट करता है तो फिर कोई शुल्‍क नहीं लगेगा, लेकिन इससे ज्‍यादा के ट्रांजेक्‍शन के लिए 1 फीसदी का चार्ज देना होगा. बीमा प्रीमियम के भुगतान की बात करें, तो Insurance Payments पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.

एजुकेशनल पेमेंट में ये नया नियम

किसी भी तरह के एजुकेशनल पेमेंट्स का भुगतान थर्ज पार्टी ऐप्स के जरिए किए जाने पर यहां भी 1 फीसदी की दर से शुल्क लगाया जाएगा, हालांकि, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की आधिकारिक वेबसाइट या POS मशीनों के जरिए किए जाने वाले डायरेक्ट पेमेंट पर इस तरह का कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा. इसके अलावा इंटरनेशनल एजुकेशनल पेमेंट्स को भी इस शुल्क से छूट दी गई है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर