जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अगस्त में राजस्थान का दौरा प्रस्तावित है। संभवत: प्रधानमंत्री 25 अगस्त को जोधपुर आ सकते हैं। वे हाईकोर्ट के 75 साल पूरे होने पर यहां आयोजित होने वाले समारोह में शिरकत करेंगे। राज्य सरकार इस दौरान पीएम से कुछ शिलान्यास और उद्घाटन भी करवाने की तैयारी में जुट गई है।
अमरनाथ यात्रा: बाबा बर्फानी के दर्शन…….’26 दिन में 4.25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये……..’
मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी विभागों से यह जानकारी मांगी है कि अगस्त में पीएम का दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में उनके विभागों में दस करोड़ या उससे ज्यादा की लागत की कोई योजना का शिलान्यास या उद्घाटन करवाया जा सकता है तो उसकी जानकारी दें।






