Explore

Search

October 17, 2025 5:13 am

Kupwara Attack: ‘भारत माता की जय’ से गूंजा सभानगर…….’बलिदानी मोहित के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बदायूं जनपद के रहने वाले सेना के जवान मोहित राठौर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के हमले में बलिदान हो गए थे। सैनिक के बलिदान की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। उनका पार्थिव शनिवार शाम बरेली लाया गया। वहां से उनके गांव सभानगर लाया गया। शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। युवा हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। इस्लामगर से उनके गांव तक पुष्पवर्षा कर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई।

इस्लामनगर क्षेत्र के गांव सभानगर निवासी मोहित राठौर का शुक्रवार रात कुपवाड़ा में घुसपैठियों से मुठभेड़ के दौरान बलिदान हो गया था। शनिवार देर शाम तक उनका पार्थिव शरीर बरेली हवाई जहाज से लाया गया। जहां से रविवार सुबह सेना के जवान उनका पार्थिव शरीर लेकर बदायूं पहुंचे। इससे पहले इस्लामनगर से सभानगर गांव तक लोगों की भीड़ जुट गई। शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए सड़क पर जगह-जगह लोग जुट गए थे। लोगों ने फूल बरसाकर शहीद को श्रद्धांजलि दी।

तीन बच्चों को लेकर छोड़ेंगी घर, कहा- ‘वह कृतिका संग रहें’ – Armaan Malik से तलाक लेंगी पहली बीवी Payal Malik

शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए तमाम नेता और पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी गांव पहुंचे। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह भी पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया। मोहित 2017 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वह तीन बहनों के इकलौते भाई थे। करीब दो साल पहले ही मोहित की शादी हुई थी। बलिदान की खबर मिलते ही उनकी पत्नी रूचि का रो-रोकर बेसुध हो गई। रात में उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर