Explore

Search

December 26, 2024 10:17 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Rajasthan News Live Update: PHED में सामूहिक अवकाश पर सरकार सख्त…….’जयपुर में पकड़ा डेढ़ करोड़ का सोना……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई कर सोने की तस्करी का खुलासा किया है. डीआरआई ने जयपुर में चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 किलो 200 ग्राम सोना जब्त किया है. इसका बाजार मूल्य 1.56 करोड़ रुपये है. डीआरआई के मुताबिक जयपुर के मनोहरपुर टोल प्लाजा के पास इन तस्करों को दबोचा गया है. डोमेस्टिक एयरपोर्ट के जरिए इसकी तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी.

डीआरआई ने एक कार में सवार चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो तस्कर यह सोना विदेश से लेकर आए थे. वहीं दो तस्कर इस सोने को लेने दिल्ली से आए थे. यह सोना मस्कट और दुबई से लाया गया था. डीआरआई ने गोल्ड स्मगलिंग एक्ट के तहत चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई को अंजाम शनिवार देर रात को दिया गया. अधिकारी आरोपी गोल्ड तस्करों से पूछताछ कर रहे हैं. डीआरआई ने इससे पहले शुक्रवार रात को जयपुर से करोड़ों रुपये की ई-सिगरेट पकड़ी थी.

दूसरी तरफ जलदाय विभाग (PHED) में अधिकारियों और कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने के बाद सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है. अब नियमों की अनदेखी कर सामूहिक अवकाश पर जाने पर सख्ती की की जाएगी. PHED शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने इसको लेकर नोटिस जारी किया है. वहीं मुख्यालय छोड़ने की स्वीकृति और इंजीनियर्स-कार्मिकों का रिकॉर्ड भी तलब किया गया है. सरकार ने भी जिम्मेदारों से जवाब तलब किया है. अब बिना समक्ष अधिकारी की स्वीकृति के अवकाश नहीं दिए जाएंगे. नियमों की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Business Idea: जल्द बन जाएंगे करोड़पति, बंजर जमीन भी उगल रही है सोना………’जादुई फूलों की बढ़ी डिमांड……’

कोटा में भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

कोटा में हो रही भारी बारिश के कारण कोचिंग सिटी कोटा के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. बारिश के पानी से घिरे अनंतपुरा इलाके में दर्जनों लोग फंस गए. उनको नाव से रेस्क्यू किया गया है. गोताखोरों और निगम की टीमों ने सभी लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया है. इनमें तीन दर्जन से अधिक महिलाओं और बच्चों सहित अन्य लोग फंस गए थे. बारिश के बाद अनंतपुरा इलाके में कई बस्तियां जलमग्न हो गई हैं. इलाके के कई मकानों, दुकानों और स्कूलें डूबने के कगार पर आ गई हैं.

पांचना बांध का जलस्तर पहुंचा 257.40 मीटर

करौली और आसपास के इलाके में हुई बारिश से पांचना बांध का पानी का स्तर 257.40 मीटर तक पहुंच गया है. अब इसके गेट खोलने की तैयारी की जा रही है. बांध की कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है. बीते तीन दिन में पांचना बंध का जलस्तर 2.20 मीटर बढ़ गया.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर