Explore

Search

October 30, 2025 2:04 pm

ये 4 कंपनियां कर सकती हैं मालामाल……..’बीएसएनएल की हुई बल्ले-बल्ले, जोड़ दिए 27 लाख नए ग्राहक…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जब से एयरटेल, जीयो और वोडाफोन ने अपने टैरिफ प्लान को महंगा किया है, लोगों के बीच बीएसएनएल (BSNL) की डिमांड बढ़ने लगी है. इन कंपनियों ने अपने टैरिफ की कीमतों में 11 से 25 प्रतिशत का इजाफा किया है. वहीं दूसरी तरफ सरकारी कंपनी बीएसएनएल के टैरिफ की कीमतें स्थिर हैं.

अब इसका फायदा बीएसएनएल को मिलने लगा है. कंपनी ने अपने नेटवर्क में 27 लाख से ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं. अब बीएसएनएल से जुड़े 4 कंपनियों के शेयरों में तेजी की उम्मीद की जा रही है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो चार कंपनियां.

तेजस नेटवर्क

कंपनी को बीएसएनएल ने अबतक का सबसे बड़ा ऑर्डर दिया है. मई के महीने में बीएसएनएल ने इसे 4जी नेटवर्क लगाने के लिए 15,000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट सौंपा है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 1295.20 रुपये के लेवल पर थे. पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 67 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. बता दें, कंपनी के लिए वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही भी शानदार रही है. इस दौरान कंपनी को 1.47 अरब रुपये का मुनाफा हुआ है, सालाना आधार पर यह 168 प्रतिशत अधिक है.

शर्त लगी ! ” Sex ” से जुड़ी यह 31 बातें आपको हिला कर रख देंगी…….’

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और बीएसएनएल ने 1000 गांवों में 4जी सर्विसेज पहुंचाने के लिए 15,000 करोड़ रुपये का समझौता किया है. दोनों कंपनियों के साथ आने से जियो और एयरेटल का एक बेहतर विकल्प खड़ा हो सकता है. एशिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयर शुक्रवार 4389.95 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 29 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है.

HFCL (हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड)

HFCL को देश भर में ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क अपग्रेड करने के लिए 11.3 अरब रुपये का काम मिला है. देश भर में ब्राडबैंड की बढ़ती मांग को देखते हुए इस कंपनी की भूमिका काफी अहम हो जाती है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 83 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 121 रुपये के लेवल पर था.

एमटीएनएल शेयर प्राइस

कुछ रिपोर्ट्स की माने तो सरकार एमटीएनएल का कारोबार बीएसएनएल को देना चाहती है. इसे बीएसएनएल को फिर से नए तरीके से खड़ा करने के तौर पर देखा जा रहा है. इन्हीं चर्चाओं ने एमटीएनएल के शेयरों में तेजी ला दी है. शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है. जिसके बाद बीएसई में कंपनी के शेयर 97.08 रुपये के लेवल पर पहुंच गए.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर