Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

IND vs SL T20 Match 2024 Date, Live Streaming: ये हैं लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स……..’भारत बनाम श्रीलंका पहले टी20 मैच पर बारिश का साया….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी। सीरीज का पहला टी20 मैच पल्लीकेले स्थित पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टी20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। टी20 सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है।

गौतम गंभीर भी श्रीलंका में हैं। गौतम गंभीर का बतौर हेड कोच टीम इंडिया के साथ यह पहला असाइनमेंट है। बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर को इस महीने की शुरुआत में टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया था। गौतम गंभीर के मेंटरशिप में ही केकेआर ने इस साल अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता।

भारतीय टी20 टीम में कई अहम खिलाड़ियों की वापसी हुई है। टी20 सीरीज के बाद तीन मैच की ही वनडे सीरीज होगी। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे। वनडे सीरीज के लिए रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है। सड़क हादसे के बाद ऋषभ पंत की टी20 इंटरनेशनल के बाद वनडे टीम में भी वापसी हुई है। श्रेयस अय्यर की भी वापसी हुई। नये चेहरों के रूप में शिवम दुबे और रियान पराग को मौका दिया गया है। युजवेंद्र चहल और रिंकू सिंह को ड्रॉप किया गया है।

Sawan 2024: जानें इससे जुड़ी कथा…..’भगवान शिव ने सिर पर क्यों धारण किया हुआ है चंद्रमा…….’

भारत बनाम श्रीलंका हेड टू हेड

टी20 फॉर्मेट में भारत बनाम श्रीलंका के बीच हेड टू हेड की बात करें सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड का पलड़ा भारी है। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 29 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 19 और श्रीलंका ने 9 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। दोनों के बीच खेले गए पिछले 5 टी20 मैच की बात करें तो भारत ने 3 और श्रीलंका ने 2 में जीत हासिल की है। श्रीलंका में भारत ने मेजबान टीम के खिलाफ अब तक 8 टी20 मैच खेले हैं। इसमें से उसने 5 में जीत हासिल की है, जबकि 3 में हार झेली है।

पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारत ने श्रीलंका से अब तक एक टी20 मैच खेला है। वह मैच 7 अगस्त 2012 को खेला गया था। उस मैच को भारत ने 39 रन से जीत हासिल की थी। पल्लीकेले कीपिच बल्लेबाजी के लिए मददगार मानी जाती है। इस पिच पर एक पारी का उच्चतम स्कोर 263/3 है, जो ऑस्ट्रेलिया ने 6 सितंबर 2016 को श्रीलंका के खिलाफ ही बनाया था। इस मैदान पर अब तक 48 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से 24 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली 16 बार ही जीत का सेहरा बांध पाई है।

भारत बनाम श्रीलंका पहले टी20 मैच पर बारिश का साया

27 जुलाई 2024 को पल्लीकेले के मौसम की बात करें तो बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम में नमी रहेगी तथा कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होगी। 15 15 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वर्षा की संभावना 88% है, जबकि गरज के साथ बारिश की संभावना 53% है। accuweather.com के अनुसार, पल्लीकेले में 27 जुलाई को 99% समय बादल छाए रहेंगे, जबकि 3 घंटे और 3 मिमी तक बारिश हो सकती है।

भारत बनाम श्रीलंका पहले टी20 मैच की लाइव टेलीकॉस्ट भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में सोन लिव (SonyLIV) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और हर्षित राणा।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर