Explore

Search

November 25, 2025 8:07 pm

PM Mudra Yojana: 20 लाख पाने के लिए ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई……’मुद्रा लोन की लिमिट हुई डबल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पेश किया. इस बजट में पीएम मुद्रा लोन योजना (MUDRA Loan Yojana) को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया.  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Yojana)के तहत बिना गारंटी मिलने वाले लोन की लिमिट को 10 लाख से बढ़कर 20 लाख  रुपए कर दिया गया है.

अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि मुद्रा लोन  योजना क्या है?और मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं? तो चलिए जानते हैं ….

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिये शुरू करें खुद का बिजनेस 

सरकार ने 2015 में  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) शुरू की थी. ये योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो आर्थिक अभाव की वजह से खुद का बिजनेस शुरू नहीं कर पाते. इस योजना के तहत लोगों को लोन दिया जाता है.  पीएम मुद्रा योजना के जरिए सरकार देश में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना चाहती है. भारत का हर व्यक्ति इस लोन का फायदा उठा सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना होता है.

पीएम मुद्रा योजना के तहत अब मिलेगा 20 लाख का लोन

पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन (PM Mudra Loan Yojana) की तीन कैटेगरी होती है, शिशु, किशोर और तरुण.  शिशु लोन के तहत 50 हजार तक का लोन दिया जाता है. किशोर लोन के तहत 50 हजार से 5 लाख तक का लोन और तरुण लोन के तहत 5 लाख से 10 लाख तक का लोन दिया जाता था जिसे बढ़ाकर अब 20 लाख कर दिया गया है.

तीन बच्चों को लेकर छोड़ेंगी घर, कहा- ‘वह कृतिका संग रहें’ – Armaan Malik से तलाक लेंगी पहली बीवी Payal Malik

पात्रता की शर्तें

आवेदक की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. आवेदक किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए और उसका क्रेडिट ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए. आवेदक को प्रस्तावित गतिविधि को करने के लिए आवश्यक कौशल / अनुभव/ ज्ञान की आवश्यकता हो सकती है. प्रस्तावित गतिविधि की प्रकृति और इसकी आवश्यकता के आधार पर शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए. इस लोन का इस्तेमाल केवल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाना चाहिए.

पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें.

1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.mudra.org.in पर जाएं.
2. होम पेज पर आपको शिशु, तरुण व किशोर के तीन ऑप्शन मिल जायेंगे. अपनी जरूरत के हिसाब से किसी एक विकल्प यानी ऑप्शन को चुनें.
3. इसके बाद संबंधित आवेदन लोन के लिंक पर क्लिक करें.
4. आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले लें.
5. फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी जानकारियों को एतिहायत से भरें.
6. आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट की कॉपी अटैच करें.
7. पूरा भरने के बाद इस आवेदन पत्र को अपने बैंक में सब्मिट करें.
8. बैंक की मंजूरी के बाद आपको मुद्रा लोन का फायदा दिया जाएगा.

पीएम मुद्रा लोन की ब्याज दरें

पीएम मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले लोन पर अलग-अलग बैंक में ब्याज दरें भिन्न भिन्न हो सकती हैं. लोन लेने वाले के कारोबार और उससे जुड़े रिस्क के आधार पर भी ब्याज दर निर्भर करती है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर