Explore

Search

December 7, 2025 2:25 am

Share Market Crash: बजट से पहले सेंसेक्स 504 अंक गिरा, निफ्टी 168.6 अंक फिसला…….’खुलते ही शेयर मार्केट में हाहाकार…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ खुला। शुक्रवार (19 जुलाई 2024) को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। आज (22 जुलाई 2024) को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) खुलते ही 504 अंक गिरकर 80,100.65 अंक पर पहुंच गया। जबकि एनएसई निफ्टी 50 (NSE Nifty 50) 168.6 अंक फिसलकर 24,362.30 पॉइन्ट पर रह गया।

भगवान भोलेनाथ: नहीं तो बढ़ जाएगी परेशानी…….’सावन में असुविधा से बचने के लिए पहले निपटा लीजिए काम……’

किन शेयरों को मुनाफा और नुकसान

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई।

अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और पावर ग्रिड के शेयर मुनाफे में रहे। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग फायदे में रहा।

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.18 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,506.12 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर