Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 1:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

होमगार्ड ने हाईवे के बीचोंबीच अंधेरे में पड़ी तीन घंटे से मृत गाय को हटवाया, टले कई हादसे

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दौसा, जयपुर रोड़ स्थित श्री गंगाराम गार्डन के पास जयपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार शाम एक गाय हाई-वे के बीचोंबीच मृत पड़ी थी जानकारी के अनुसार करीब तीन घंटे से जयपुर हाईवे के बीचोंबीच मृत गाय पड़ी हुई थी और वाहन निकल रहे थे लेकिन एक भी वाहन चालक ने ये नही सोचा की मृत गाय को रोड़ से हटाकर साइड में कर दे या हाईवे को या पुलिस को सुचना दे कर मृत गाय को उठवा दे सब को जल्दी थी ऐसा लग रहा था कि फोन करने की भी किसी को फुर्सत नही थी। इस बीच वहां से निकल रहे होमगार्ड गोवर्धन लाल वर्मा ने मृत गाय को हाईवे के बीचोंबीच पड़ा देख अपनी गाड़ी रोक कर होमगार्ड ने कई वाहन चालकों को हाथ देकर रोकने की कोशिश की ताकि दो चार जने मिलकर मृत गाय को हाई-वे से हटाकर साइड में कर सकें ताकि कोई हादसा न हो सकें। लेकिन वाहन चालक नही रूके कुछ रूके भी लेकिन उनको इतनी जल्दी थी कि वो होमगार्ड को मना कर चले गए। इस बीच कई वाहन चालक तो हाईवे पर मृत पड़ी गाय से टकराते टकराते बच गए। जब होमगार्ड का किसी ने साथ नही दिया तो होमगार्ड ने हाईवे और 100 नंबर पर कॉल किया लेकिन एक घंटे तक कोई नही पहुंचा लग रहा था कि उन्होंने होमगार्ड की बात को सुन अनसुना कर दिया हो। एक घंटे तक कोई नही पहुंचा तो होमगार्ड ने नगर परिषद दौसा को कॉल किया जवाब में नगर परिषद दौसा ने होमगार्ड से कहा ये हाईवे वालो का काम है उनको कॉल करो। होमगार्ड निराश होकर फोन काट दिया। इसके बाद होमगार्ड काफी देर तक सोचता रहा की कौन मदद कर सकता है। कुछ देर बाद होमगार्ड ने दौसा सीओ उप पुलिस अधीक्षक रवि सिंह को कॉल कर घटना की जानकारी दी। होमगार्ड ने कहा सर हाईवे के बीचोंबीच मृत गाय पड़ी हुई है इससे हादसे की आशंका है रात का समय है कोई भी वाहन मृत गाय से टकरा सकता है। इसे उठाने हेतू किसी को भेजिए होमगार्ड की बात सुन दौसा सीओ रवि सिंह ने कहा लोकेशन भेजो अभी भिजवाते है। तब होमगार्ड ने घटनास्थल की लोकेशन व वीडियो उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेजी और आधे घंटे के बाद हाईवे की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और हाई-वे के बीचोंबीच मृत पड़ी गाय को उठाकर लेकर गई। इसके बाद दौसा सीओ ने होमगार्ड से कहा सुचना देने हेतू धन्यवाद जवाब में होमगार्ड ने भी धन्यवाद कहा। बता दे कि होमगार्ड डयूटी खत्म कर घर जा रहा था इस बीच उसे रास्ते में हाईवे पर मृत गाय पड़ी देखी और वहीं रूक गया जब तक मृत गाय को उठाया नही गया तब तक होमगार्ड वहीं करीब एक घंटे से अधिक समय तक वहीं रूका रहा। मृत गाय को उठाने के बाद वह घर गया। होमगार्ड के इस काम को देखते हुए वैसे तो होमगार्ड समान का हकदार है। बहुत कम लोग ऐसे होते है जो बेजुबान जानवरों की मदद करते है। जानकारी के अनुसार गाय सड़क हादसे का शिकार हुई थी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

अलवर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रामगढ विधायक स्व. जुबेर खान एवं पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा के पुत्र स्व. विकेश कुमार शर्मा को श्रद्धांजलि देकर शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया

Read More »
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर