Explore

Search

March 12, 2025 5:03 pm

रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने का किया वादा- डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की ने लगाया फोन…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने रूस के साथ यूक्रेन के युद्ध को समाप्त करने का वादा किया। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात हुई। उन्होंने मुझे बेहद सफल रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन और अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने पर बधाई दी।

यह कॉल इसलिए महत्व रखती है, क्योंकि आधिकारिक तौर पर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने के बाद किसी विदेशी नेता के साथ यह उनकी पहली बातचीत है। यह पांच नवंबर के चुनावों में उनकी जीत की संभावनाओं के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच बढ़ती जागरूकता को भी दर्शाता है।

Richest women in India: जानें अरबों की संपत्ति वाली लेडीज करती हैं क्या काम…….’देश की सबसे अमीर महिलाओं में किस-किस का नाम!

मैं दुनिया में शांति लाऊंगा: ट्रंप

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि मैं अमेरिका के आपके अगले राष्ट्रपति के रूप में दुनिया में शांति लाऊंगा और उस युद्ध को खत्म करूंगा, जिसने इतने सारे लोगों की जान ले ली है। अनगिनत निर्दोष परिवारों को तबाह कर दिया है। दोनों पक्ष एक साथ आ सकेंगे और एक समझौते पर बातचीत कर सकेंगे, जो हिंसा को समाप्त करेगा और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा। वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बातचीत के दौरान ट्रंप पर हाल में हुए हमले की भी निंदा की।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर