Explore

Search

November 14, 2025 10:25 pm

Gold-Silver Price Today: जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट…….’लगातार बढ़ रहे सोने के दाम, चांदी हो रही सस्ती……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Gold-Silver Price Latest Updates: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (गुरुवार), 18 जुलाई को सोने के भाव में इजाफा देखने को मिला है. जबकि चांदी की कीमत में कमी आई है. 24 कैरेट सोने की कीमत 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है. वहीं, चांदी का भाव 91 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 74065 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव 91614 रुपये किलो है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 73339 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (गुरुवार) सुबह महंगा होकर 74065 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर 18,20,22,24 कैरेट गोल्ड के रेट में उछाल देखने को मिला है. बता दें कि 17 जुलाई को मुहर्रम के चलते मार्केट बंद रही थी.

जानें जम्मू कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम? बारिश पर ब्रेक लगते ही अमरनाथ यात्रा को मिली हरी झंडी…..!

Gold-Silver Price: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

शुद्धता मंगलवार शाम का रेट गुरुवार सुबह का भाव कितना सस्ता या महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 73339 74065 726 रुपये मंहगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 73045 73768 723 रुपये मंहगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 67179 67844 665 रुपये मंहगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 55004 55549 545 रुपये मंहगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 42903 43328 425 रुपये मंहगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 92014 91614 400 रुपये किलो सस्ती

 

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर