जयपुर में साइबर क्रिमिनल के एक क्लिक करवाकर 3 लाख रुपए अकाउंट से निकालकर ठगने का मामला सामने आया है। महिला ने कॉल कर धोखे से क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए लिंक भेजा था। मोबाइल पर मैसेज आने पर अकाउंट खाली होने पर साइबर फ्रॉड का पता चला। मालवीय नगर
ASI जगराम ने बताया- मालवीय नगर के सेक्टर-1 निवासी अमित मल्होत्रा (41) के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। दोपहर करीब 3 बजे उनके मोबाइल पर एक लड़की का कॉल आया। कॉल करने वाली लड़की ने खुद का नाम स्नेहा शर्मा बताकर इंडसइंड बैंक से बोलना बताया। क्रेडिट कार्ड पर सालाना 2499 रुपए की प्रोटेक्शन मनी लगने की जानकारी दी। लाइफ टाइम फ्री बताकर दिए कार्ड को पीड़ित ने बंद करने के लिए कहा।
बैंककर्मी बनकर बात कर रही स्नेहा ने क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए मोबाइल पर एक लिंक शेयर किया। लिंक पर क्लिक करने पर कार्ड डी-एक्टिवेट (बंद) हो जाना बताया। मोबाइल पर आए लिंक पर क्लिक करते ही 2.95 लाख रुपए अकाउंट से निकल गए। मोबाइल पर रुपए निकलने का मैसेज आने पर साइबर फ्रॉड होने का पता चला। मालवीय नगर थाने में पीड़ित ने मोबाइल नंबर के आधार पर शिकायत दर्ज करवाई।
