जयपुर टोंक रोड न्यू लाईट कॉलोनी स्थित श्री नेमीनाथ जैन मन्दिर में सुबह स्मरणीय, जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर एवं मूलनायक 1008 श्री नेमीनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस पर मन्दिर में श्री नेमीनाथ मंडल विधान की पूजा का आयोजन विधानाचार्य पंडित रमेश गंगवाल.
इस अवसर पर पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड से सुपरिनटैंडैंट इंजीनियर शशि चौधरी 2022 में सरकार द्वारा पॉली बैग के उपयोग पर लगाई रोक पर प्रकाश डालते हुए कपड़े के बैग उपयोग में लेने के लिए प्रेरित करते हुए उपस्थित जन समुदाय में कपड़े के बैग वितरित किये l सूर्य प्रकाश छाबड़ा ने चौधरी का करतल ध्वनि से सम्मान एवं आभार व्यक्त किया l

Author: Seema Reporter
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप