शासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के ऑनलाइन हाजिरी के फरमान से परिषदीय शिक्षकों में भारी गुस्सा है। गुरुवार को मेजा विकास खंड के विभिन्न प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने मेजा बीआरसी में बैठक कर सरकार व विभागीय अधिकारियों के ऑनलाइन हाजिरी की जमकर निंदा करते हुए कहा कि विभाग के अधिकारियों को यह सोचना है कि टैबलेट डिजिटलाइजेशन से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण कर देना चाहिए। इस मौके पर रहे शिक्षक नेता प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा कि शिक्षक समस्याओं के निस्तारण हेतु शासन ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ की अगुवाई में बनाई गई है, जिनसे शिक्षक महासंघ के प्रान्तीय पदाधिकारियों ने 30 अक्तूबर व नौ नवंबर वर्ष 2023 दो चक्रों में वार्ता हुई लेकिन आश्वासन के सिवाय आज तक कुछ न मिल सका।
Bigg Boss OTT 3 : साई केतन राव ने पूछा आपकी मसाज कर दूं………. वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका से ..!
बैठक के बाद बीआरसी कार्यालय के बाहर एकत्रित शिक्षकों ने शिक्षक एकता जिन्दाबाद का नारा देते हुए डिजिटल हाजिरी के विरोध में संयुक्त हस्ताक्षर कर प्रस्ताव पास किया कि उनकी मांग को शासन व विभाग पूरी करें, साथ ही डिजिटल हाजिरी में संशोसधन करें। बैठक में शिक्षक नेता हबीब सिद्दिकी, तहसील प्रभारी बी के मिश्र, संजय पटेल, संतेाष कुमार, वीना सिंह, रामराज, अशोक तिवारी, सरिता मिश्रा, रागिनी वर्मा, संगीता चौधरी, प्रवीण दुबे, सविता, वर्षा साहू, शिवानी, प्रेमशीला, प्रीति, बृजेश कुमार, सुरेश तिवारी, जगदीश मिश्र, रमाशंकर, बालाजी, सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।