Explore

Search

October 16, 2025 2:25 am

Share Market: निवेशकों ने कमा डाले 1.75; बाजार खुलते ही पहली बार 80 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

शेयर बाजार में बुधवार को तूफानी तेजी जारी रही. बजट 2024 से पहले शेयर बाजार नई ऊंचाईयों पर है. सेंसेक्स नए रिकॉर्ड बना रहा है. बुधवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए पहली बार 80 हजार के आंकड़े को पार लिया. वहीं, निफ़्टी भी अपने रिकॉर्ड हाई 24292.15 पर खुला. हालांकि, ये तेजी कुछ देर बाद 9.23 मिनट पर सेंसेक्स 482 अंकों की बढ़त के साथ 79,923.60 पर कारोबार कर रहा है. बाजार तेजी पर खुलने से निवेशकों की भी जमकर कमाई हुई है. पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 79,441.45 पर क्लोज हुआ था.

पहली बार सेंसेक्स 80,000 के पार

सेंसेक्स ने बुधवार को लाइफटाइम हाई लेवल का नया रिकॉर्ड बना लिया. सेंसेक्स ने 80,039.22 अंक के और निफ्टी ने 24,291.75 अंक के नए शिखर को छू दिया. सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 427 अंकों की तेजी के साथ 79,882 अंक के पास कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 107.80 अंक की बढ़त लेकर 24,232 अंक के पास है.

निवेशकों पर बरसे 1.75 लाख करोड़

BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1.75 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 1.75 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है. 2 जुलाई को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,42,18,879.01 करोड़ रुपये था. आज यानी 3 जुलाई को मार्केट खुलते ही यह 4,43,94,670.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की कमाई 1,75,791.79 करोड़ रुपये बढ़ गई है.

NEET Re-Test Result 2024: कैसे चेक करें स्कोरकार्ड, यहां पढ़ें- एनटीए ने जारी किया नीट री-टेस्ट का परिणाम….

इन शेयरों में तेजी

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 20 ग्रीन जोन में हैं. सबसे अधिक तेजी एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील में है. वहीं दूसरी तरफ सन फार्मा, एनटीपीसी और टीसीएस में सबसे तेज गिरावट है. नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-

ग्लोबल मार्केट का मिल रहा सपोर्ट

घरेलू शेयर बाजार को वैश्विक बाजारों से सपोर्ट मिल रहा है. मंगलवार को वॉल स्ट्रीट पर सारे इंडेक्स ग्रीन जोन में रहे थे. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.41 फीसदी, एसएंडपी 500 में 0.62 फीसदी और नास्डैक में 0.84 फीसदी की तेजी आई थी. आज एशियाई बाजार भी मजबूती में हैं. शुरुआती कारोबार में जापान का निक्की 0.84 फीसदीहै, जबकि टॉपिक्स 0.08 फीसदी मजबूत था. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.26 फीसदी और कोस्डैक 0.5 फीसदी के फायदे में था. हालांकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में शुरुआत के संकेत दे रहा था.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर