Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 9:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भगवान की प्रतिमा और नजारे मोह लेंगे मन: जयपुर के पास हैं ये खूबसूरत जैन मंदिर…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान का जयपुर एक बेहद शानदार जगह है। इस जगह को पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। अधिकतर लोग यहां की रॉयल लाइफ को एंजॉय करने के लिए आते हैं। शहर में कई किलें हैं जिनमें से कुछ को अब म्यूजियम बना दिया गया है। यहां पर आप बीते समय के राजा-महाराजाओं की लाइफ को देख सकते हैं। इन सभी के अलावा जयपुर में कुछ मंदिर भी हैं, जो खूब फेमस हैं। इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं जयपुर के पास फेमस कुछ जैन मंदिरों के बारे में।

Relationship Tips: इसके नुकसान भी जान लीजिये; शादी से पहले शारीरिक रिश्ते बनाने के हैं कई फायदे….

1) जैन मंदिर सांघी जी, सांगानेर

सांगानेर जैन मंदिर जयपुर के आकर्षणों में से एक है। ये पूरा मंदिर लाल पत्थरों से बनाया गया है। यहां पर भूमिगत एक मंदिर है, जहां पर सिर्फ दिगंबर संत ही प्रवेश कर सकते हैं। इस भूमिगत मंदिर में भगवान की कई प्रतिमाएं हैं। जिन्हें एक निश्चित अवधि के लिए भक्तों के लिए मंदिर से निकाला जाता है। हालांकि, एक मंदिर और है जहां पर सभी प्रवेश कर सकते हैं।

चूलगिरि मंदिर जयपुर का एक बेहद खूबसूरत मंदिर है। यह अरावली की पहाड़ियों पर बना है जिससे शहर का शानदार नजारा दिखता है। जयपुर-आगरा रोड के पहाड़ी इलाके में इस मंदिर को बनाया गया है। मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की 7 फीट ऊंची मूर्ति है। इसके अलावा यहां पर जैन धर्म के चौबीस भगवान की चौबीसी भी बनी है।

3) पदमपुरा जैन मंदिर जयपुर

ये भी एक बेहद खूबसूरत जैन मंदिर है। जयपुर से इस मंदिर तॉक पहुंचने में लगभग 1 घंटा लगता है। हरियाली से पूर्ण इस मंदिर का परिसर बेंहद सुंदर है। मंदिर को सफेद पत्थर से बनाया गया है। यहां पर जो भगवान की मूर्ती है वह जमीन की खुदाई करते समय निकली थी। मंदिर परिसर में आपको मोर और कई पंछी आसानी से दिख जाएंगे।

पदमपुरा से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर बना ये मंदिर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसे गिरनार जी की तरह बनाया गया है, जिसमें आकर्षण के लिए कुछ झरने लगाए हैं और गुफाएं भी बनवाई हैं। जयपुर जाएं तो इस मंदिर के दर्शन करने के लिए जरूर जाएं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर