क्या करे
• आकाशीय बिजली के समय पक्की छत के नीचे चले जाएं।
• खिडकी के कांच, टिन की छत, गीले सामान और लोहे के हैंडलों से दूर रहें।
• आकाशीय बिजली के समय अगर आप पानी में है तुरन्त वाहर आ जाएं।
• खुली जगह पर हो, तो कान पर हाथ रखकर एडियों को आपस में मिलाकर जमीन पर बैठ जाएं।
• सफर के दौरान अपने वाहन में शीशे चढा कर बैठे रहें।
•मजबूत छत वाले वाहन में रहें, खुली छत वाले वाहन की सवारी न करें।
क्या न करें-
• आकाशीय बिजली के समय पेड के नीचे न खडे हों। आकाशीय बिजली के समय झोपडी एवं कच्चें मकान में शरण न लें।
• बिजली उपकरणों, स्विचों, तारों और टेलीफोन का प्रयोग न करें।
• दीवार के सहारे टेक लगा के न खडे हों।
• किसी विजली के खम्बे के पास खडे न हों।
• स्नान करना तुरन्त रोक दें।
याद रखें
> आंधी विजली की स्थिति में वाहर खुले में कोई भी स्थान सुरक्षित नही होता है।
> टेलीफोन व पानी की लाईन में विद्युत प्रवाह हो सकता है।
> आकाशीय विजली के कारण घायल व्यक्ति को छूना पूर्णतः सुरक्षित है इससे झटका नही लगता है।
> आकाशीय विजली चेतावनी के लिए DAMINI व SACHET मोवाईल एप डाउनलोड करें।
किसी भी सहायता के लिये निम्न नंबरों पर सम्पर्क करें।
एम्बुलेंस -108 पुलिस 100/112