Explore

Search

November 13, 2025 10:33 pm

UP पुलिस: CO को बना दिया गया कॉन्स्टेबल, जाने पूरा मामला

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक CO को एक महिला पुलिसकर्मी के साथ होटल में पकड़ा गया था, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. CO कृपा शंकर को CO से कॉन्स्टेबल बना दिया गया है. अब उन्हें पीएसी गोरखपुर में F दल में आरक्षी पद पर तैनात किया गया है.

क्या हुआ था?

कृपा शंकर पहले बिघापुर के CO थे. जुलाई 2021 में उनके परिवार के कारणों से छुट्टी मांगने के बाद वह गायब हो गए थे. SP उन्नाव से छुट्टी लेने के बाद वह घर जाने की बजाय कानपुर के एक होटल में रुक गए थे. उनके साथ एक महिला कॉन्स्टेबल भी थी. इस दौरान CO ने अपने निजी और सरकारी दोनों मोबाइल नंबर बंद कर दिए थे.

पत्‍नी ने की शिकायत

जब CO का नंबर बंद रहा तो उनकी पत्‍नी चिंतित हो गई. उन्‍हें बाद में पता चला कि CO छुट्टी लेने के बाद घर के लिए निकले थे लेकिन वह घर नहीं पहुंचे. इसलिए, CO की पत्‍नी ने फिर से SP उन्‍नाव को फोन करके अपने पति को खोजने में मदद मांगी.

होटल में पकड़े गए CO

किसी अनहोनी की आशंका होने पर SP उन्‍नाव ने सरवेलांस टीम को CO का पता लगाने का आदेश दिया. जांच में पता चला कि CO कृपा शंकर कनौजिया का मोबाइल नेटवर्क कानपुर के एक होटल में पहुँचने के बाद बंद हो गया था. उन्‍नाव पुलिस कानपुर के उस होटल में पहुँची जहाँ CO का लोकेशन मिला.

CO उस होटल में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ मौज-मस्ती करते हुए पकड़े गए. इस घटना का सबूत के तौर पर उन्‍नाव पुलिस CO से संबंधित वीडियो ले गई. सीसीटीवी कैमरों में CO और उनकी महिला मित्र होटल में प्रवेश करते हुए दिख रहे थे.

सरकार ने की कार्रवाई

इस घटना के बाद, विभाग की छवि खराब करने के लिए सरकार को रिपोर्ट भेजी गई. पूरे मामले की जांच करने के बाद सरकार ने कृपा शंकर कनौजिया को कॉन्स्टेबल पर वापस करने की सिफारिश की, जिसके बाद ADG प्रशासन ने CO को कॉन्स्टेबल बनाने का आदेश जारी किया.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर