पर्यावरण एवं गौ रक्षा संरक्षणार्थ कार्यक्रम गोविंद देव जी मंदिर में आयोजित, अजीतगढ़ की श्री कृष्ण गोशाला सम्मानित
— 8 अगस्त को अमृत पर्यावरण महोत्सव मनाने का संकल्प
अजीतगढ़
जयपुर गोविंद देव जी मंदिर स्थित सत्संग भवन में पर्यावरण एवं गौ रक्षा संरक्षणार्थ संतों एवं श्रीमद्भागवताचार्य विद्वानों, गोशाला संचालकों का सम्मेलन पंचायतीराज व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आतिथ्य आयोजित हुआ। जिसमें वर्तमान दौर में बढ़ते धरती के तापमान के नियंत्रण हेतु अधिकाधिक पौधारोपण करने तथा गौ संरक्षण के बारे में विद्वानों ने व्याख्यान दिए। अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद् के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ.अतुल गुप्ता ने बताया कि गाय के गोबर के विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से राष्ट्र की व गौशालाओं की अर्थव्यवस्था को सुद्रण बनाने के अवसरों का विस्तार से वर्णन किया l
प्रतियोगिता में 300 खिलाड़ियों द्वारा: महावीर पब्लिक स्कूल में स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन…..
डॉ.अतुल गुप्ता ने जानकारी स्वरुप बताया कि कुवैत जैसे अरब राष्ट्र में गाय के गोबर का निर्यात सबसे पहले जयपुर की पिंजरापोल गौशाला के द्वारा किया गया जो कि अब देश की 400 से अधिक गौशालाओं के द्वारा निरंतर जारी है l सम्मेलन में मंत्री दिलावर ने 8 अगस्त को मनाये जाने वाले अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत पीपल, नीम, बरगद, इमली,आंवला, बिल्व एवं आम के अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता बताई। वहीं संतों एवं श्रीमद्भागवताचार्य विद्वानों, गोशाला संचालकों का सम्मान समारोह हुआ, जिसमें श्री कृष्ण गोशाला अजीतगढ प्रबंधन अध्यक्ष चैतन्य मीणा को अतिथियों ने दुपट्टा ओढ़ा व गोविंद देव जी की तस्वीर प्रदान की। सम्मेलन में त्रिवेणी धाम संत रामरिछपाल दासजी महाराज, डाकोर धाम (गुजरात) संत रामरतन दास महाराज, हवामहल विधायक एवं हाथोज धाम महंत बालमुकुन्दाचार्य ,गोविंददेवजी मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी, दिनेश गिरी महाराज समेत अनेक साधु संत, श्रीमद् भागवताचार्य मौजूद थे।